मोदी के कई फैसले युग प्रवर्तक: राष्ट्रपति

राष्ट्रपति ने अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने के लिए मोदी की तारीफ की..

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 10:36 PM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 10:36 PM (IST)
मोदी के कई फैसले युग प्रवर्तक: राष्ट्रपति
मोदी के कई फैसले युग प्रवर्तक: राष्ट्रपति

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पिछले तीन साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुछ फैसलों को युग प्रवर्तक करार दिया है। मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर दो पुस्तकों के विमोचन समारोह में बोलते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने में सफल रहे हैं और वे उन लोगों में शामिल हैं, जो अपनी बात बेहतरीन तरीके से कहने में दक्ष हैं। इस अवसर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री को सीधे जनता से संवाद कायम करने वाला नेता बताया।

राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी के पिछले तीन साल के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि विभिन्न दिशाओं में विकास के कई प्रमुख पहल किये गए हैं। इसी का परिणाम है कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने निस्संदेह एक नई दिशा दी है। जो नए पहल किये हए हैं उससे भारत के आगे की ओर बढ़ने का साफ संकेत मिला है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने तीन साल में कई अहम निर्णय लिये हैं, इनमें कुछ निर्णय निस्संदेह युगप्रवर्तक हैं। राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी के जनता से संवाद कायम करने की कला की तारीफ करते हुए कहा कि वे अपनी बात बेहतरीन ढंग से कहने वालों में से एक हैं और इस मामले में संभवत: उनकी तुलना पंडित जवाहरलाल नेहरू एवं इंदिरा गांधी से की जा सकती है। उन्होंने कहा कि अच्छी तरह से संवाद करने की क्षमता के बिना किसी व्यक्ति से लाखों लोगों का नेतृत्व करने की उम्मीद नहीं की जा सकती।

राष्ट्रपति भवन में लोकसभाध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने दो पुस्तकों 'मन की बात: रेडियो पर सामाजिक क्रांति' और 'मार्चिंग विद ए बिलियन- एनालाइ़िजंग नरेंद्र मोदी गवर्नमेंट एट मिड टर्म' का विमोचन किया और उनकी पहली प्रति राष्ट्रपति को भेंट की। इस अवसर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि रेडियो जैसे हाशिये पर चले गए संचार माध्यम पर 'मन की बात' की शुरूआत कर प्रधानमंत्री आम जनता से सीधा संवाद कायम करने में सफल रहे हैं। इस कार्यक्रम की लोकप्रियता इसका सबूत है।

राजेश जैन द्वारा लिखित पुस्तक 'मन की बात: रेडियो पर सामाजिक क्रांति' प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रत्येक महीने रेडियो पर प्रसारित होने वाले 'मन की बात' के सभी संस्करणों का संग्रह है। इस पुस्तक में मन की बात कार्यक्रम में उठाए गए विभिन्न मुद्दों, विषय और उनकी मुख्य विशेषताओं का व्यापक, गुणात्मक और शैक्षिक विश्लेषण है। वहीं पत्रकार उदय माहुरकर द्वारा लिखित 'मार्चिंग विद ए बिलियन- एनालाइजिंग नरेंद्र मोदी गवर्नमेंट एट मिड टर्म' नामक पुस्तक प्रधानमंत्री के रूप में मोदी द्वारा विभिन्न मोचरें पर लाए गए व्यापक परिवर्तनों का विश्लेषण प्रस्तुत करती है।

यह भी पढ़ेंः जानें, क्यों देश के सबसे लंबे ब्रिज का नाम रखा गया भूपेन हजारिका सेतु

chat bot
आपका साथी