कैबिनेट विस्तार अटकल के बीच मिले नरेंद्र मोदी और अमित शाह

बुधवार को नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की बैठक हुई। माना जा रहा है कि इस बैठक में सरकार के साथ-साथ संगठन मे फेरबदल पर भी चर्चा हुई।

By anand rajEdited By: Publish:Thu, 30 Jun 2016 12:34 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2016 05:02 AM (IST)
कैबिनेट विस्तार अटकल के बीच मिले नरेंद्र मोदी और अमित शाह

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट के विस्तार को लेकर लगातार चल रही अटकलों के बीच बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की बैठक हुई। माना जा रहा है कि इस बैठक में सरकार के साथ-साथ संगठन मे फेरबदल पर भी चर्चा हुई।

गौरतलब है कि पिछले एक पखवाड़े से कैबिनेट विस्तार को लेकर अटकल तेज है। यह माना जा रहा है कि दो तीन मंत्री हटाए जा सकते हैं और चार पांच नए चेहरे लाए जा सकते हैं। कुछ मंत्रियों का ओहदा भी बढ़ाने की बात है।

बताया जाता है कि कैबिनेट विस्तार के बाद संगठन में भी कुछ फेरबदल हो सकते हैं। शाह और मोदी की बैठक को इसी क्रम से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि भाजपा में कोई भी इसकी पुष्टि करने में असमर्थ है।

ये भी पढ़ेंः देश की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी