Light House Project Inauguration: पीएम मोदी कल चेन्नई में लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत बने घरों का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 जनवरी 2021 को पूरे देश में कुल छह जगहों पर लाइट हाउस परियोजनाओं की आधारशिला रखी। पीएम ड्रोन आधारित निगरानी के माध्यम से परियोजना की स्थिति की नियमित रूप से समीक्षा कर रहे हैं।

By Amit SinghEdited By: Publish:Wed, 25 May 2022 04:13 PM (IST) Updated:Wed, 25 May 2022 04:13 PM (IST)
Light House Project Inauguration: पीएम मोदी कल चेन्नई में लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत बने घरों का करेंगे उद्घाटन
चेन्नई में लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत बने घरों का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, एएनआई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को चेन्नई में लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत बने 1152 घरों का उद्घाटन करेंगे। पीएम आवास योजना-शहरी के तहत 116 करोड़ रुपये की लागत इन घरों का निर्माण किया गया है। इन घरों को बनाने के लिए नवीनतम तकनीक, सामग्री और प्रक्रियाओं को उपयोग में लाया गया है। बताया जा रहा है कि सरकार ने इस परियोजना में प्रीकास्ट कंक्रीट निर्माण प्रणाली का इस्तेमाल किया है। अभी तक इस प्रणाली का इस्तेमाल यूएस और फिनलैंड सरीखे देशों में किया जाता था।

प्रधानमंत्री ने 1 जनवरी, 2021 को पूरे देश में कुल छह जगहों पर लाइट हाउस परियोजनाओं की आधारशिला रखी। पीएम ड्रोन आधारित निगरानी के माध्यम से परियोजना की स्थिति की नियमित रूप से समीक्षा कर रहे हैं।

Prime Minister Narendra Modi will inaugurate 1152 houses constructed as part of the Light House Project in Chennai tomorrow, built at a cost of Rs 116 cr under PM Awas Yojana-Urban. It uses the best of new-age global technologies, materials & processes in the construction sector. pic.twitter.com/QxcwMutzvj

— ANI (@ANI) May 25, 2022

हैदराबाद से चैन्नई जाएंगे पीएम मोदी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी 26 मई को शाम 5.10 बजे हैदराबाद से चैन्नई पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू बहुउद्देश्यीय इंडोर स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रमों की शुभारंभ करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी कई विभिन्न रेलवे, राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और केंद्र सरकार की कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। शाम 7.40 बजे पीएम नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

कई परियोजनाओं का आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री के कार्यालय ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 26 मई को हैदराबाद में इंडियन स्कूल आफ बिजनेस (आईएसबी) के 20 साल पूरे होने के अवसर पर एक कार्यक्रम में भाग लेंगे और चेन्नई में 31,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 11 परियोजनाओं की आधारशिला रखकर उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

chat bot
आपका साथी