वादी में भूकंप के झटके से सहमे लोग

वादी में सोमवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई। इसका केंद्र लद्दाख की पहाड़ियों में था। भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।

By Test1 Test1Edited By: Publish:Mon, 31 Aug 2015 08:54 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2015 09:06 PM (IST)
वादी में भूकंप के झटके से सहमे लोग

जागरण ब्यूरो, श्रीनगर। वादी में सोमवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई। इसका केंद्र लद्दाख की पहाड़ियों में था। भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।

सुबह 5:57 मिनट पर जब भूकंप के झटके महसूस किए गए तो लोग सहम गए और घरों से बाहर निकल आए। कश्मीर भूकंपीय क्षेत्र की पांचवें और जम्मू चौथे जोन में आता है। जम्मू-कश्मीर में भूकंप आने का खतरा बना रहता है और पिछले कुछ समय से भूकंप के झटके लगातार आ रहे हैं। जब भूकंप का केंद्र स्थानीय होता है तो खतरा बना रहता है। जम्मू विश्र्वविद्यालय में जियोलाजी विभाग के प्रो. जीएम भट्ट का कहना है कि यह सही है कि भूकंप के आने का खतरा बना रहता है, लेकिन भूकंप के बड़े झटके के आने की आशंका नहीं है।

उत्तराखंड के धारचूला में भूकंप का हल्का झटका

chat bot
आपका साथी