जानिए, केरल के मुख्‍यमंत्री विजयन के बारे में दस खास बातें

पिनराई विजयन को केरल के राज्यपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) पी सदाशिवम सीएम के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

By Manoj YadavEdited By: Publish:Thu, 26 May 2016 09:14 AM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 09:24 AM (IST)
जानिए, केरल के मुख्‍यमंत्री विजयन के बारे में दस खास बातें

तिरूवनंतपुरम। पिनराई विजयन ने बुधवार को केरल के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। विजयन को राज्यपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) पी सदाशिवम ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 72 वर्षीय विजयन सेंट्रल स्टेडियम में एक समारोह में केरल के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। केरल में सीपीएम की अगुवाई वाली नई एलडीएफ सरकार के प्रस्तावित कैबिनेट का शपथ ग्रहण सेंट्रल स्टेडियम में हुआ।

राज्य में 16 मई को हुए विधानसभा चुनाव में माकपा के नेतृत्व वाले एलडीएफ ने कांग्रेस के ओमेन चांडी के नेतृत्व वाली यूडीएफ सरकार को हराकर 140 सदस्यीय केरल विधानसभा में 91 सीटें पर जीत दर्ज की और सत्ता हासिल कर ली है। यूडीएफ को केवल 47 सीटें ही मिल पाईं। भाजपा और निर्दलीय को एक एक सीट मिली है।

पढ़ेंः अब केरल में चलेगा विकास और कानून का राज : पी विजयन

ताड़ी बेचने वाले परिवार से मुख्यमंत्री तक का सफर, जानिये- 10 खास बातें

-गरीब परिवार में जन्में विजयन का बचपर मुफलिसी में बीता। उनका परिवार ताड़ी बेचता था और उन्होंने 10वीं तक पढ़ाई के बाद आर्थिक तंगी के चलते एक बेकरी में काम किया।

-उस दौर में विजयन के गुरु अच्युतानंद और कुछ अन्य नेताओं का झुकाव नक्सलवाद की तरफ हुआ जिसके चलते उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया और विजयन बड़ा चेहरा बनकर उभरे।

-1970 में महज 26 साल की उम्र में उन्होंने कोठुपरंबा से चुनाव जीता और विधायक बन गए।

-पांच साल बाद लगी इमरजेंसी में विजयन को भी जेल जाना पड़ा।

-जेल से छूटने के बाद उन्होंने विधानसभा में जो भाषण दिया उससे तात्कालीन सरकार को शर्मिंदा होना पड़ा।

-इसके बाद विजयन 1977,91 और 99 में फिर विधानसभा पहुंचे जिसके बाद ईके नयनार की सरकार में उर्जा मंत्री बने।

-मंत्री रहते उनका नाम एसएनसी लवालिन समझौते में हुए भ्रष्टाचार में आया। हालांकि बाद में उन्हें क्लीन चिट मिल गई।

-विजयन 1998 से 2015 तक लगातार 17 सालों के लिए माकपा के स्टेट सेक्रेटरी बनने का रिकॉर्ड बनाया है।

-चुनाव से पहले उन्होंने नए केरल का नारा दिया और चुनाव जीत कर मुख्यमंत्री तक का सफर तय किया।

-72 वर्षीय विजयन सेंट्रल स्टेडियम में एक समारोह में केरल के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

पढ़ेंः

chat bot
आपका साथी