एटीएम से निकले दो हजार के नोट से गायब गांधी जी का फोटो

संबंधित बैंक अधिकारी ने बताया नोट फर्जी नहीं है। प्रिंटिग मिस्टेक के चलते यह समस्या आई है।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Sun, 23 Apr 2017 12:19 PM (IST) Updated:Sun, 23 Apr 2017 12:19 PM (IST)
एटीएम से निकले दो हजार के नोट से गायब गांधी जी का फोटो
एटीएम से निकले दो हजार के नोट से गायब गांधी जी का फोटो

श्योपुर, जेएनएन। एटीएम से निकले 2 हजार के नोट में गांधीजी का फोटो ही नहीं था। शनिवार को एक किसान ने एटीएम से 40 हजार रुपए निकाले, जिसमें से 2 हजार का एक नोट ऐसा था जिसमें गांधीजी का फोटो ही नहीं था।

चन्द्रपुरा निवासी पुरषोत्तम नागर ने गेहूं की फसल बेची थी। उसका पैसा उसके बैंक खाते में आया था। शनिवार की दोपहर उन्होंने शिवपुरी रोड स्थित ई-कॉर्नर एटीएम से चार बार में 40 हजार रुपए निकाले। एटीएम ने 20 नोट दो-दो हजार के दिए। इनमें से एक नोट ऐसा निकला जिसमें गांधीजी का फोटो ही नहीं था।

बाद में किसान ने नजदीकी बैंक में जाकर नोट बैंकर्मी को दिखाई। गांधी जी की तस्वीर के बिना वाली नोट बैंक ने जमा कर ली है। संबंधित बैंक अधिकारी ने बताया नोट फर्जी नहीं है। प्रिंटिग मिस्टेक के चलते यह समस्या आई है। यह ऐसी पहली घटना नहीं है जब नोट पर गांधी जी की तस्वीर न छपी हो। पहले भी ऐसी दिक्कतें सामने आ चुकी हैं।

यह भी पढ़ेंः मकान के लिए ईपीएफ की 90 फीसदी रकम निकाल सकेंगे

यह भी पढ़ेंः बालिग होने पर पता चला दुष्कर्मी की संतान है, लड रही कानूनी हक की लड़ाई

chat bot
आपका साथी