जनता को चाहिए रोजगार, मोदी जी का फोकस योग पर: राहुल

पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने मोदी सरकार के वादों पर व्यंग्य करते हुए कहा कि जनता रोजगार की मांग कर रही है मोदी जी योग पर फोकस करने के लिए

By Sudhir JhaEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2015 10:20 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2015 04:40 PM (IST)
जनता को चाहिए रोजगार, मोदी जी का फोकस योग पर: राहुल

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने मोदी सरकार के वादों पर व्यंग्य करते हुए कहा कि जनता रोजगार की मांग कर रही है मोदी जी योग पर फोकस करने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश में विकास का कोई काम नहीं हो रहा है। राहुल ने इसके लिए पूर्व की वाम मोर्चे की सरकार और ममता बनर्जी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बिना प्रदेश का विकास नहीं हो सकता। सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही पश्चिम बंगाल को प्रगति के पथ पर आगे ले जा सकती है। राहुल ने कहा कि मैं हमेशा कमजोर लोगों के साथ हूं और उनकी हर परेशानी में उनके साथ खड़ा हूं। हुगली में जूट मजदूरों से बातचीत करते हुए राहुल ने यह बातें कही।

इससे पहले कांग्रेस में नई जान फूंकने की कोशिशों में जुटे राहुल गांधी आज पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचे। इसके बाद राहुल गांधी हुगली गए जहां उन्होंने जूट मजदूरों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। लोकसभा चुनावों में करारी हार के बाद यह राहुल गांधी का पहला बंगाल दौरा है।

ममता पर निशाना

नेता जी इंडोर स्टेडियम में राहुल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ममता सरकार के राज में पश्चिम बंगाल में एक भी नई इण्डस्ट्री नहीं लगी है। जबकि ममता ने जनता से वादा किया था कि राज्य का औद्योगिक विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार थी तब हमारे पीएम बांग्लादेश जाना चाहते थे लेकिन ममता ने कहा कि 'एकला चलो रे'। लेकिन अब मोदी जी गए हैं तो कह रही हैं कि एक साथ चलेंगे।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी को घेरते हुए कहा कि पीएम योग सिखा रहे हैं और जनता रोजगार मांग रही है। लैंड बिल पर बोलते हुए राहुल ने कहा कि हमारी सरकार ने बिल बनाया था। इस बिल के मुताबिक किसानों की जमीन पर अगर कोई उद्योग लगाया जाता है तो इसमें भी किसान को लाभ मिले। बिल में यह प्रावधान किया गया था। उन्होंने कहा कि मोदी जी बड़े बड़े वादे किए थे सबको रोजगार मिलेगा लेकिन क्या हुआ, क्या आप लोगों को रोजगार मिला।

वन रैंक वन पेंशन कब लागू होगी

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार को एक साल हो गया है। हमारे जवान रो रहे हैं, कह रहे हैं कि हम आंदोलन करेंगे। वन रैंक वन पेंशन कब लागू होगी। गौरतलब है मोदी सरकार ने वादा किया था कि जल्द वन वरेंग वन पेंशन लागू करेंगे।

राहुल ऐसे समय पर पश्चिम बंगाल का दौरा कर रहे हैं जब राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, प्रधानमंत्री मोदी के साथ बांग्लादेश के दौरे पर हैं। लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने राज्य में काफी खराब प्रदर्शन किया था। ऐसे में पार्टी राज्य में दोबारा अपने पांव जमाने की कोशिश कर रही है।

पढ़ेंः प्रधानमंत्री समझ लें, मैं राहुल गांधी नहीं हूंः केजरीवाल

पढ़ेंः राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ खोला नया मोर्चा

chat bot
आपका साथी