पीडीपी और बीजेपी में तनातनी, पीडीपी ने केंद्र सरकार पर मढ़े आरोप

राज्य में बीते कुछ दिनों से पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार को केंद्र द्वारा भंग कर राज्यपाल शासन लागू किए जाने की अटकलें जारी हैं।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Tue, 02 May 2017 10:12 PM (IST) Updated:Tue, 02 May 2017 10:19 PM (IST)
पीडीपी और बीजेपी में तनातनी, पीडीपी ने केंद्र सरकार पर मढ़े आरोप
पीडीपी और बीजेपी में तनातनी, पीडीपी ने केंद्र सरकार पर मढ़े आरोप

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। कश्मीर में बिगड़े हालात के बीच मंगलवार को नई दिल्ली में राज्यपाल एनएन वोहरा की केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात ने जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन की अटकलों को फिर जन्म दे दिया है। वहीं, सत्ताधारी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने हालात सामान्य बनाने में केंद्र की उदासीनता का जिक्र करते हुए भाजपा से अलग होने के विकल्प को अपनाने का संकेत दिया है।

पीडीपी महासचिव निजामदीन बट ने श्रीनगर में मंगलवार को पत्रकारों के साथ राज्य के मौजूदा हालात पर बातचीत में कहा कि केंद्र को अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए यहां हालात सामान्य बनाने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। जल्द से जल्द सभी संबंधित पक्षों से बातचीत शुरू होनी चाहिए। राज्य में बीते कुछ दिनों से पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार को केंद्र द्वारा भंग कर राज्यपाल शासन लागू किए जाने की अटकलें जारी हैं। हालांकि गत दिनों केंद्र सरकार ने इन अटकलों को खारिज किया था और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी कहा था कि मौजूदा गठबंधन सरकार अपना कार्यकाल हर हाल में पूरा करेगी।

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, फाइटर पायलट को 55 लाख का मुआवजा देने का आदेश

यह भी पढ़ें: डीसीआइ के अध्यक्ष मजूमदार पर सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर

chat bot
आपका साथी