पटना के महावीर मंदिर पर हमले की आशंका

पटना। लाखों लोगों के आस्था का केंद्र, बिहार की राजधानी पटना के महावीर मंदिर पर आतंकी या नक्सली हमले की आशंका जताई जा रही है। खतरे का अंदेशा जताते हुए असम से आए अज्ञात के फोन ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है तथा हर मंजिल पर जवानों की तैनाती कर दी गई है।

By Edited By: Publish:Sat, 07 Sep 2013 04:15 PM (IST) Updated:Sat, 07 Sep 2013 04:35 PM (IST)
पटना के महावीर मंदिर पर हमले की आशंका

पटना। लाखों लोगों के आस्था का केंद्र, बिहार की राजधानी पटना के महावीर मंदिर पर आतंकी या नक्सली हमले की आशंका जताई जा रही है। खतरे का अंदेशा जताते हुए असम से आए अज्ञात के फोन ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है तथा हर मंजिल पर जवानों की तैनाती कर दी गई है।

इसके अलावा मंदिर परिसर व आसपास के इलाके में बिना वर्दी के जवानों की तैनाती भी कर दी गई है। हर आने-जाने वाले पर पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दो दिन पहले आधी रात के बाद जीआरपी कंट्रोल रूम में आए अज्ञात व्यक्ति के फोन से पता चला कि मंदिर के आसपास दो हार्डकोर नक्सली घूम रहे हैं, जो रेकी कर रहे हैं। मंदिर पर बड़ा खतरा हो सकता है। जांच में पता चला कि फोन असम से किया गया था।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी