विमान में बीमार यात्री की मौत, एयर इंडिया ने दी सफाई

नई दिल्ली से मुंबई जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को अपनी उड़ान रोकनी पड़ी। शनिवार की सुबह एक यात्री की तबियत बिगडऩे की जानकारी दी गई जिससे पायलट को रनवे पर उड़ान रोकनी पड़ी। बीमार यात्री को तुरंत ही अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम

By Rajesh NiranjanEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2015 04:54 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2015 08:04 PM (IST)
विमान में बीमार यात्री की मौत, एयर इंडिया ने दी सफाई

मुंबई/नई दिल्ली। नई दिल्ली से मुंबई जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को अपनी उड़ान रोकनी पड़ी। शनिवार की सुबह एक यात्री की तबियत बिगडऩे की जानकारी दी गई जिससे पायलट को रनवे पर उड़ान रोकनी पड़ी। बीमार यात्री को तुरंत ही अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

इस बीच, एयर इंडिया ने बयान जारी करके इस मामले में सफाई पेश की है। एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यात्री की मौत फ्लाइट में नहीं हुई है। विमान के उड़ान भरने से पहले ही उसने तबीयत खराब होने की शिकायत की थी, जिसके तुरंत बाद विमान को रनवे पर वापस लाया गया।

इससे पहले एयर इंडिया के एक अधिकारी ने मुंबई में बताया कि साथ यात्रा कर रहे एक यात्री ने पायलट को सूचित किया और सुबह 10 बजे के करीब उड़ान भरने से थोड़ी ही देर पहले पायलट ने रनवे पर विमान को रोक दिया। दिल्ली-मुंबई विमान एआइ 887 टर्मिनल में वापस हो गया जहां बीमार यात्री को हवाई अड्डे के डॉक्टरों के हवाले कर दिया। डॉक्टरों ने अस्पताल में जांच कराने की सलाह दी, लेकिन यात्री की मौत रास्ते में ही हो गई। बाद में विमान 11:40 पर मुंबई के लिए रवाना हुआ।

वहीं, कुछ लोगों का दावा है कि यात्री की मौत विमान में ही हो गई थी, जिसके बाद विमान की लैंडिग कराई गई, लेकिन एयर इंडिया ने इस बात को खारिज कर दिया है। पंजाब निवासी मृतक यात्री का नाम प्रशांत है।

chat bot
आपका साथी