मनोहर पर्रीकर सरकार का पहला बजट पेश, कृषि और शिक्षा पर विशेष ध्यान केंद्रित

सरकार ने इस बजट में कृषि, सामाजिक सुरक्षा और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया है।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 03:30 PM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 04:09 PM (IST)
मनोहर पर्रीकर सरकार का पहला बजट पेश, कृषि और शिक्षा पर विशेष ध्यान केंद्रित
मनोहर पर्रीकर सरकार का पहला बजट पेश, कृषि और शिक्षा पर विशेष ध्यान केंद्रित

पणजी, आईएएनएस। गोवा में भाजपा की अगुवाई वाली नई सरकार ने शुक्रवार को अपना पहला बजट पेश किया, बजट में 2017-18 के लिए 11 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि को लक्षित किया गया है। सरकार ने इस बजट में कृषि, सामाजिक सुरक्षा और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया है।

मुख्यमंत्री मंत्री मनोहर पर्रीकर ने 2017-18 का बजट प्रस्तुत किया, जिसमें कोंकणी और मराठी में शिक्षा प्रदान करने वाले स्कूलों के लिए अतिरिक्त अनुदान का प्रस्ताव दिया।

यह भी पढ़ें: शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ पर स्वतः संज्ञान नहीं ले सकती- सुमित्रा महाजन

उन्होंने अगले वित्त वर्ष के दौरान सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में 11 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया है।

सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए प्रशासन को सुदृढ़ बनाने और स्वयंसेवी सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) शुरू करने के लिए लोक सेवा अधिनियम के कार्यान्वयन का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी