तंबाकू उत्पादों को नियामक व्यवस्था में लाने की सिफारिश

संसदीय समिति ने एक न्यायसंगत और व्यावहारिक राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण नीति तैयार करने की सिफारिश की है। समिति ने कहा है कि इससे सरकार के विभिन्न अवयव तालमेल में काम कर सकेगें और तंबाकू उत्पादों को नियामक व्यवस्था के तहत लाया जा सकेगा।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Sun, 20 Mar 2016 06:02 PM (IST) Updated:Mon, 21 Mar 2016 09:04 AM (IST)
तंबाकू उत्पादों को नियामक व्यवस्था में लाने की सिफारिश

नई दिल्ली। संसदीय समिति ने एक न्यायसंगत और व्यावहारिक राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण नीति तैयार करने की सिफारिश की है। समिति ने कहा है कि इससे सरकार के विभिन्न अवयव तालमेल में काम कर सकेगें और तंबाकू उत्पादों को नियामक व्यवस्था के तहत लाया जा सकेगा।

समिति ने तय लक्ष्य के साथ राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण नीति तैयार करने को अत्यंत जरूरी करार दिया है। समिति का कहना है कि इससे सरकार के अवयवों के अलावा इसके भागीदार तालमेल के साथ काम कर सकेंगे। इससे राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीसीपी) के संपूर्ण लक्ष्यों को साधा जा सकेगा।

समिति ने यह भी बताया है कि देश में सभी तंबाकू उत्पादों को नियामक व्यवस्था के तहत लाने की जरूरत है ताकि एनटीसीपी के तहत लक्ष्यों को सार्थक तरीके से हासिल किया जा सके। सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद (पैकेजिंग एवं लेबलिंग) संशोधन नियम 2014 पर दिलीप गांधी की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट हाल ही में लोकसभा में पेश की गई है।

संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी