पंकजा ने आरोपों के पीछे बताया ठेकेदारों का हाथ

एक दिन में 206 करोड़ रुपये के सौदों को मंजूरी देकर भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरी महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने इसके पीछे ठेकेदारों की लॉबी का हाथ बताया है।

By Test1 Test1Edited By: Publish:Sat, 27 Jun 2015 07:38 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2015 07:48 PM (IST)
पंकजा ने आरोपों के पीछे बताया ठेकेदारों का हाथ

मुंबई । एक दिन में 206 करोड़ रुपये के सौदों को मंजूरी देकर भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरी महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने इसके पीछे ठेकेदारों की लॉबी का हाथ बताया है।

शनिवार को पंकजा ने एक टीवी चैनल को लंदन से फोन पर बताया कि उनके विभाग में ठेकेदारों की एक बड़ी लॉबी है। कई सालों से ये लोग विभाग को अपनी मर्जी से चला रहे हैं। और कहीं न कहीं मैं इस लॉबी को तोड़ने का प्रयास कर रही हूं। मैं सख्त निरीक्षण करती हूं। मैं उनकी गतिविधियों पर पैनी निगाह रखती हूं और यही कारण है कि इस तरह के आरोप मुझपर लगाए जा रहे हैं। पंकजा ने पूछा कि वे लोग जो आरोप लगा रहे हैं, उसका क्या प्रमाण है? उनकी बातें बिलकुल अस्पष्ट हैं। वे लोग कह रहे हैं कि 206 करोड़ की जो राशि हम खर्च कर रहे हैं, वह सारा का सारा घोटाला है। मैं बताना चाहती हूं कि मैं यहां घोटाला करने के लिए नहीं हूं। मैं बच्चों की मदद करने के लिए हूं। मैं यहां खुद को साबित करने के लिए हूं।

इससे पहले शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने भी खुलकर पंकजा मुंडे की वकालत की थी। उन्होंने कहा था कि यदि विपक्ष पंकजा द्वारा मंजूर किए गए 206 करोड़ रुपये के सौदे में अनियमितता के सबूत देगा तो वह मामले की जांच के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि खरीद में संप्रग सरकार द्वारा अपनाई गई पद्धति का ही पालन किया गया था।

chat bot
आपका साथी