उत्तर भारत का पहला डिजिटल गांव बना पंजनहेड़ी

जिले का पंजनहेड़ी गांव उत्तर भारत का पहला डिजिटल गांव बन गया है। इसके तहत ग्राम पंचायत को सीधे सीसीटीवी मॉनिटरिंग व्यवस्था के तहत जिला मुख्यालय से जोड़ा गया है।

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Thu, 11 Jun 2015 08:45 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jun 2015 09:00 PM (IST)
उत्तर भारत का पहला डिजिटल गांव बना पंजनहेड़ी

हरिद्वार । जिले का पंजनहेड़ी गांव उत्तर भारत का पहला डिजिटल गांव बन गया है। इसके तहत ग्राम पंचायत को सीधे सीसीटीवी मॉनिटरिंग व्यवस्था के तहत जिला मुख्यालय से जोड़ा गया है। इससे अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ग्रामीणों की समस्याएं सुन सकेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान (नेशनल ऑप्टिकल फाइबर स्कीम) के तहत हरिद्वार जिले का चयन किया गया है। गुरुवार को इस सेवा के शुभारंभ पर मुख्य विकास अधिकारी रंजना ने कहा कि यह ग्राम पंचायत 100 मीटर दायरे में वाई-फाई सेवा से युक्त होगा। जल्द ही जिले के सभी छह ब्लॉकों की शेष 311 ग्राम पंचायतें भी इस सेवा से जुड़ जाएंगी। हाईटेक व्यवस्था से ग्रामीणों को पेंशन व राशनकार्ड बनवाने के लिए अब जिला मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। यह व्यवस्था सोलर पद्धति पर आधारित है। इससे बिजली की अनियमित आपूर्ति से कोई असर नहीं पड़ेगा।

बिहार में अब ऑनलाइन दिखाई देगी सफाई व्यवस्था

chat bot
आपका साथी