कश्मीर वापसी को लेकर एकजुट होने लगा पंडित समुदाय

कश्मीरी पंडितों की वादी वापसी को लेकर केंद्र सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों के मद्देनजर पंडित समुदाय ने पंडितों के मुद्दे को प्रधानमंत्री के समक्ष रखने की कवायद शुरू कर दी है। पंडितों में यह सोच बन रही है कि प्रधानमंत्री जब भी पंडित समुदाय से वापसी को लेकर उनके विचार जानने की कोशि

By Edited By: Publish:Sun, 22 Jun 2014 06:06 AM (IST) Updated:Sun, 22 Jun 2014 07:15 AM (IST)
कश्मीर वापसी को लेकर एकजुट होने लगा पंडित समुदाय

जागरण संवाददाता, जम्मू। कश्मीरी पंडितों की वादी वापसी को लेकर केंद्र सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों के मद्देनजर पंडित समुदाय ने पंडितों के मुद्दे को प्रधानमंत्री के समक्ष रखने की कवायद शुरू कर दी है। पंडितों में यह सोच बन रही है कि प्रधानमंत्री जब भी पंडित समुदाय से वापसी को लेकर उनके विचार जानने की कोशिश करेंगे तो समुदाय के नेता एक सुर में अपनी समस्या रखेंगे।

इसके लिए समुदाय के प्रमुख संगठनों के नेता एकजुट होने का प्रयास कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में समुदाय में यह भावना जोर पकड़ रही है कि समुदाय के प्रमुख संगठन आपस में मिल कर सरकार के कश्मीर वापसी के प्लान को सफल बनाने में अपना योगदान करें। रूटस इन कश्मीर के नेता प्रमुख संगठन ऑल इंडिया कश्मीरी समाज, जम्मू-कश्मीर विचार मंच और पनुन कश्मीर के नेताओं को एक ही मंच पर लाने के प्रयास में हैं।

इस संबंध में पहली जून को ऑल इंडिया कश्मीरी समाज के नेताओं की बैठक हुई, जिसमें समुदाय की समस्याओं को लेकर एजेंडा तय किया गया। बैठक में यह तय किया गया कि संगठन के नेता पनुन कश्मीर व जम्मू-कश्मीर विचार मंच के नेताओं से बातचीत करेंगे। उनका मानना है कि केंद्र सरकार पंडितों की कश्मीर वापसी को लेकर नेकनीयती से प्रयास कर रही है। उधर, प्रदेश भारतीय जनता पार्टी केंद्र सरकार की ओर से पंडितों की कश्मीर वापसी को लेकर 29 जून को सम्मेलन आयोजित कर रही है।

पढ़ें: कश्मीरी पंडितों की घर वापसी की नीति में संशोधन के लिए उमर तैयार

chat bot
आपका साथी