गुजरात में शौचालय के लिए बनाई गई पाक झंडे वाली व मुर्दाबाद लिखी टाइल्स

पुलवामा हमले के विरोध में गुजरात के मोरबी की सिरेमिक इंडस्ट्री ने शौचालयों के लिए पाकिस्तानी झंडे वाली खास टाइल्स का निर्माण किया है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 08:56 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 08:56 PM (IST)
गुजरात में शौचालय के लिए बनाई गई पाक झंडे वाली व मुर्दाबाद लिखी टाइल्स
गुजरात में शौचालय के लिए बनाई गई पाक झंडे वाली व मुर्दाबाद लिखी टाइल्स
राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के विरोध में गुजरात के मोरबी की सिरेमिक इंडस्ट्री ने शौचालयों के लिए पाकिस्तानी झंडे वाली खास टाइल्स का निर्माण किया है। इन्हें मोरबी के सार्वजनिक शौचालयों में लगाया जाएगा।

सौराष्ट्र का मोरबी कस्बा सिरेमिक इंडस्ट्री की राजधानी माना जाता है। सेक्शन सिरेमिक इंडस्ट्री ने पाकिस्तान के झंडे व पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखी टाइल्स के 25 बॉक्स तैयार किए हैं। सेक्शन सिरेमिक ने कहा है कि पड़ोसी देश को उसकी औकात बताने के लिए उन्होंने शौचालय के लिए पाक के झंडे वाली टाइल्स तैयार की है।

मोरबी सिरेमिक एसोसिएशन के प्रबंधक प्रकाश पटेल बताते हैं कि एक यूनिट ने पाकिस्तान को जवाब देने के लिए इस तरह की टाइल्स बनाई है। गुजरात या देश के किसी भी हिस्से से इस तरह की टाइल्स की मांग होती है तो उन्हें तैयार कराकर भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी