केरन सेक्टर में घुसपैठ में पाकिस्तान का सीधा हाथ

जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से हुई घुसपैठ पर भारतीय सेना ने पूरी तरह काबू कर लिया है। सेनाध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह ने मंगलवार को यहां ऑपरेशन पूरा हो जाने का एलान किया। उन्होंने इसमें पाकिस्तान का सक्रिय सहयोग होने की बात भी खुल कर मानी। हालांकि उन्होंने इसकी तुलना करगिल जैसे बड़े संघष

By Edited By: Publish:Tue, 08 Oct 2013 09:31 PM (IST) Updated:Wed, 09 Oct 2013 08:55 AM (IST)
केरन सेक्टर में घुसपैठ में पाकिस्तान का सीधा हाथ

नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से हुई घुसपैठ पर भारतीय सेना ने पूरी तरह काबू कर लिया है। सेनाध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह ने मंगलवार को यहां ऑपरेशन पूरा हो जाने का एलान किया। उन्होंने इसमें पाकिस्तान का सक्रिय सहयोग होने की बात भी खुल कर मानी। हालांकि उन्होंने इसकी तुलना करगिल जैसे बड़े संघर्ष से करने को गलत बताया।

पढ़ें: पंद्रवे दिन खत्म हुई मुठभेड़

जनरल बिक्रम सिंह ने कहा कि केरन में चल रहा सेना का ऑपरेशन अब खत्म हो चुका है। इस ऑपरेशन में उन्होंने सेना को पूरी तरह कामयाब बताया। घुसपैठ की इस कोशिश में पाकिस्तान के हाथ होने के बारे में उन्होंने कहा, 'नियंत्रण रेखा पर दोनों सेनाएं बिल्कुल आमने-सामने हैं। आतंकवादियों के लिए यहां पाकिस्तानी सेना की जानकारी के बिना कोई गतिविधि करना नामुमकिन है। केरन में हुई घुसपैठ पाकिस्तानी सेना की मदद के बिना नहीं हुई होगी।' उन्होंने यह भी कहा कि घुसपैठियों को दाखिल करवाने के लिए पाकिस्तानी सेना ने कवर फायरिंग भी की।

वायु सेना दिवस कार्यक्रम में शरीक हो रहे सिंह ने इस पूरे मामले की तुलना वर्ष 1999 के करगिल संघर्ष से करने को गलत बताया। उन्होंने कहा, 'यह घुसपैठ की बेचैन कोशिश थी। जिसे पूरी तरह नाकाम कर दिया गया है। अगर यह हमला होता तो दुश्मन ऐसी जगह कब्जा करने की सोचता, जहां वह खुद को आसानी से बचाए रख सके। लेकिन इस मामले में तो वे नदी के एक छोटे नाले में थे। कौन सा दुश्मन ऐसी जगह पर पोजीशन लेगा?' सिंह ने यह भी माना कि पाकिस्तान दुबारा ऐसी कोशिश कर सकता है। लेकिन साथ ही कहा, 'उनके ये मंसूबे कामयाब होने वाले नहीं हैं। उन्हें नहीं भूलना चाहिए कि वे एक पेशेवर फौज का मुकाबला कर रहे हैं। हमें सेना और सैनिकों की काबिलियत पर विश्वास रखना होगा।'

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी