हाफिज ने फिर उगला जहर, भारत के खिलाफ निकाली बड़ी रैली

लाहौर से लेकर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में कश्मीरी आतंकियों की मदद के लिए चंदा जुटाने की मुहिम भी चलाई जा रही है।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 08:59 AM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 09:57 AM (IST)
हाफिज ने फिर उगला जहर, भारत के खिलाफ निकाली बड़ी रैली
हाफिज ने फिर उगला जहर, भारत के खिलाफ निकाली बड़ी रैली

इस्लामाबाद/नई दिल्ली, एजेंसी। पाकिस्तान में गुरुवार को उसके गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत विरोधी रवैया जारी रहा। पाकिस्तान की सैन्य परेड में पहली बार चीनी सेना नजर आई। सऊदी अरब और तुर्की के सैनिकों ने भी हिस्सा लिया। राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने फिर कश्मीर राग अलापा। उधर लाहौर में मुंबई हमले के गुनहगार आतंकी हाफिज सईद के संगठन ने भारत के खिलाफ बड़ी रैली निकाली।

आतंकी संगठन जमात-उद-दावा और इसके मुखिया हाफिज सईद पर अंकुश लगाने का पाकिस्तान का दावा पूरी तरह से खोखला साबित होने लगा है। जमात ने सिर्फ अपना चोला बदला है और अब वह तहरीक-ए-आजादी कश्मीर के नाम से भारत विरोधी गतिविधियों को तेजी से अंजाम देने में जुटा हुआ है।

खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक संगठन की तरफ से कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को उकसाने की नई मुहिम शुरू की गई है। इसके लिए भर्तियां भी हो रही हैं।

लाहौर से लेकर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में कश्मीरी आतंकियों की मदद के लिए चंदा जुटाने की मुहिम भी चलाई जा रही है। गुरुवार को ही लाहौर में इस संगठन ने एक बड़ी भारत विरोधी रैली निकाली, जिसे पाकिस्तान की मीडिया ने भी खूब दिखाया है। इसमें जेयूडी के तमाम बडे़ नेताओं ने भारत के खिलाफ खूब जहर उगला।

पाकिस्तान दिवस की परेड में पहली बार शामिल हुए चीन के सैनिक

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक दल ने पाकिस्तान की गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया। पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने पीएलए के सुरक्षा बलों को परेड में शामिल करने के लिए चीन का शुक्रिया अदा किया और इसे एक ऐतिहासिक अवसर करार दिया।

हुसैन ने कहा कि इससे पहले पाकिस्तान में इस प्रकार के समारोहों में चीन की सेना ने कभी हिस्सा नहीं लिया। पाकिस्तान दिवस परेड में पीएलए के 90 सदस्यीय दल ने हिस्सा लिया। इस दल के प्रमुख मेजर जनरल ली चियानबो ने कहा कि हम यहां चीनी लोग और सेना की ओर से पाकिस्तान को दोस्ती का संदेश देने आए हैं। पाकिस्तान की गणतंत्र दिवस परेड में सऊदी अरब की सऊदी स्पेशल फोर्स के दल और तुर्की के जानिसारे मिलिट्री बैंड के दल ने भी हिस्सा लिया।

भारत का गैर जिम्मेदाराना रुख :

हुसैन गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने फिर कश्मीर राग अलापा। उन्होंने कहा, 'कश्मीर समस्या के समाधान के लिए पाकिस्तान, भारत के साथ वार्ता के लिए तैयार है। लेकिन भारत का गैर-जिम्मेदाराना रवैया इसमें रुकावट डाल रहा है।' राष्ट्रपति ने नियंत्रण रेखा पर होने वाली गोलीबारी के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया।

कश्मीरियों की इच्छानुसार हो कश्मीर का समाधान :

नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में आयोजित कार्यक्रम में उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा, पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण और अच्छे रिश्ते चाहता है। इसलिए वह कश्मीर समस्या का समाधान वहां के लोगों की इच्छानुसार चाहता है। इस मौके पर बासित ने कश्मीर के अलगाववादी आंदोलन के सफल होने की कामना की।

बासित को भारत की चेतावनी

भारत ने बासित की तरफ से कश्मीर पर दिए गए बेहद भड़काऊ बयान की कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि बासित को कूटनीतिक तौर-तरीके का लिहाज करना चाहिए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने पाकिस्तान को भारत के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप करने की आदत से भी बाज आने की नसीहत दी है।

इसलिए मनाया जाता है पाकिस्तान दिवस

23 मार्च 1940 को लाहौर में मुसलमानों के लिए एक अलग मातृभूमि की मांग करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया था। उसी की याद में पाकिस्तान में हर साल 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस मनाया जाता है। इसे पाकिस्तान गणतंत्र दिवस और पाकिस्तान प्रस्ताव दिवस के रूप में भी जाना जाता है।

यह भी पढ़ें- नहीं बाज आया पाक फिर अलापा कश्मीर राग, गोलीबारी की तोहमत मढ़ी

यह भी पढ़ें- कश्मीर मुद्दे पर भारत से बातचीत करने को तैयार है पाकिस्तान

chat bot
आपका साथी