ग्राहकों को ब्याज पर पैसे देता था ये हिंदू व्यापारी, जानिए पाकिस्तानी पुलिस ने किया कैसा सलूक

पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार जारी है। अब अपने ग्राहकों को ब्याज पर पैसे देने के आरोप में पाकिस्तानी पुलिस ने हिंदू व्यापारी का सिर, मूंछ और भौं को शेव कर दिया।

By Srishti VermaEdited By: Publish:Thu, 10 May 2018 12:33 PM (IST) Updated:Thu, 10 May 2018 04:22 PM (IST)
ग्राहकों को ब्याज पर पैसे देता था ये हिंदू व्यापारी, जानिए पाकिस्तानी पुलिस ने किया कैसा सलूक
ग्राहकों को ब्याज पर पैसे देता था ये हिंदू व्यापारी, जानिए पाकिस्तानी पुलिस ने किया कैसा सलूक

नई दिल्ली (एएनआई)। पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।अब एक हिंदू व्यापारी के साथ पाकिस्तानी पुलिस ने जो सलूक किया, उसे जानकर आप हैरत में पड़ जायेंगे। दरअसल, पाकिस्तान के मानवाधिकार कार्यकर्ता और ब्लॉगर कपिल देव ने एक ट्वीट कर दावा किया है कि पाकिस्तान में शिकारपुर पुलिस ने एक हिंदू शख्स का सिर, मूंछ और भौं को शेव कर उसे प्रताड़ित किया है। पुलिस ने हिंदू व्यापारी के साथ ऐसा सलूक सिर्फ इसलिए किया, क्योंकि उसने अपने ग्राहकों को ब्याज पर पैसे उधार पर दिया था।

मानवाधिकार कार्यकर्ता कपिल देव ने अपने ट्वीट में लिखा, शिकारपुर पुलिस ने एक हिंदू व्यापारी चुन्नीलाल को अपने ग्राहकों को ब्याज पर उधार पैसे देने के आरोप में उसका सिर, मूंछ और उसके भौं को शेव कर दिया। क्या इसके लिए कोई कानून है?

आपको बता दें कि पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव और उनके साथ आए दिन अपराध के चलते उनकी जनसंख्या लगातार घटती जा रही है।

1947 के विभाजन के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा के बीच पाकिस्तान और हिंदुस्तान विभाजित होकर दो अलग- अलग देश बन गए थे। उस दौरान हजारों की संख्या में हिंदू पाकिस्तान में रह गए। पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार, आज पाकिस्तान की जनसंख्या 19 करोड़ है। 

chat bot
आपका साथी