कर्नाटक: फूड प्‍वॉइजनिंग के कारण तीन छात्रों की मौत, मालिक गिरफ्तार

कर्नाटक के एक स्‍कूल के तीन छात्रों की मौत हो जाने के बाद स्‍कूल के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

By Monika minalEdited By: Publish:Thu, 09 Mar 2017 12:54 PM (IST) Updated:Thu, 09 Mar 2017 01:09 PM (IST)
कर्नाटक: फूड प्‍वॉइजनिंग के कारण तीन छात्रों की मौत, मालिक गिरफ्तार
कर्नाटक: फूड प्‍वॉइजनिंग के कारण तीन छात्रों की मौत, मालिक गिरफ्तार

तुमकुर (एएनआई)। बोर्डिंग स्‍कूल में के तीन छात्रों की मौत हो जाने के कारण स्‍कूल के मालिक व पूर्व विधायक किरण कुमार को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।

कर्नाटक के हुलियार पुलिस स्‍टेशन में तुमकुर के बोर्डिंग स्‍कूल में फूड प्‍वॉइजनिंग के कारण तीन छात्रों की मौत के बाद मामला दर्ज कराया गया। यह घटना तुमकुर के चिक्‍कनयाकाना हल्‍ली स्‍थित विद्यावारिधी इंटरनेशनल बोर्डिंग स्‍कूल का है।

फूड प्‍वॉइजनिंग के कारण शांतामूर्ति, आकांक्षा पाल्‍लाकी व श्रेयस की मौत हो गयी। लंच के बाद एक और छात्र व गार्ड का इलाज हो रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: जान लीजिए बच्चों के लिए ये खाना क्यों है खतरनाक

chat bot
आपका साथी