गुजरात के पाटन में सांप्रदायिक संघर्ष, एक की मौत, छह घायल

पाटन के पुलिस अधीक्षक एजी चौहान ने बताया कि संघर्ष में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Sun, 26 Mar 2017 05:06 AM (IST) Updated:Sun, 26 Mar 2017 05:33 AM (IST)
गुजरात के पाटन में सांप्रदायिक संघर्ष, एक की मौत, छह घायल
गुजरात के पाटन में सांप्रदायिक संघर्ष, एक की मौत, छह घायल

अहमदाबाद, प्रेट्र : गुजरात के पाटन जिले में शनिवार को हुए सांप्रदायिक संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सात राउंड गोलियां चलानी पड़ीं, जिनसे कई घरों और वाहनों में आग लग गई। पुलिस अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं और स्टेट रिजर्व पुलिस की टीमों को तैनात कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, दो समुदायों के छात्रों के बीच मामूली झगड़े ने सांप्रदायिक संघर्ष का रूप ले लिया। देखते-ही-देखते झगड़ा बढ़ता गया और दोनों समुदायों के अन्य लोग भी इसमें शामिल होते गए। पाटन के पुलिस अधीक्षक एजी चौहान ने बताया कि संघर्ष में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: जदयू-कांग्रेस के मिले सुर - अब सांप्रदायिक नहीं, मोदी राजनीति कर रही BJP

chat bot
आपका साथी