जानिए, नोटबंदी की घोषणा के समय अारबीअाई के पास थे कितने नए नोट

आठ नवंबर को 2000 रुपये वाले 24.73 करोड़ नोट थे, जिनका कुल मूल्य 4.94 लाख करोड़ रुपये था।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Mon, 19 Dec 2016 10:09 PM (IST) Updated:Tue, 20 Dec 2016 09:46 AM (IST)
जानिए, नोटबंदी की घोषणा के समय अारबीअाई के पास थे कितने नए नोट

नई दिल्ली, प्रेट्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर को जब 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद करने की घोषणा की थी, उस समय भारतीय रिजर्व बैंक के पास 2000 रुपये मूल्य वर्ग के सिर्फ 4.94 लाख करोड़ रुपये के नए नोट उपलब्ध थे।

मुंबई के आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को आरबीआई ने जवाब में बताया है कि उसके पास 9.13 लाख करोड़ रुपये के 1000 रुपये वाले और 11.38 लाख करोड़ रुपये के 500 रुपये वाले नोट थे. आठ नवंबर को 2000 रुपये वाले 24.73 करोड़ नोट थे, जिनका कुल मूल्य 4.94 लाख करोड़ रुपये था।

पांच सौ के नए बैच के नोट जल्द

आरबीआइ ने एक अधिसूचना में कहा है कि वह जल्दी ही महात्मा गांधी की नई सीरीज में 500 रुपये के नए बैच के नोट जारी करेगा। नए बैच के इन नए 500 रुपये के नोटों में दोनों पैनलों में 'आर' अक्षर अंकित होगा। इस पर आरबीआइ गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे और प्रिंटिंग साल 2016 लिखा होगा।

एक्सिस बैंक ने खाते निलंबित किए

निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने कहा है कि उसने अप्रत्याशित कदम उठाते हुए कुछ संदिग्ध बैंक खातों को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है और सभी खातों व कामकाज में कड़ाई से नियम लागू किए जा रहे हैं।

बैंक ने कहा कि उसने संदिग्ध लेनदेनों के बारे में रिपोर्ट बनाकर पहले ही वित्तीय सतर्कता इकाई को सौंप दी है। इन मामलों की जांच दूसरी एजेंसियों द्वारा की जा रही है। बैंक के बयान के अनुसार 'हम समझते हैं कि जांच एजेंसियों ने जमा की गई नकदी लेनदेन और संदिग्ध लेनदेन की रिपोर्टों की जांच के लिए हमारी शाखाओं में निरीक्षण किया।' एजेंसियों ने केवाईसी (नो योअर कस्टमर) और एंटी मनी लांड्रिंग के नियमों के तहत यह जांच की है। ये नियम बैंक पर लागू होते हैं। बैंक ने कुछ और लेनदेनों की रिपोर्ट प्रस्तुत की है।

पढ़ेंः पुराने नोट जमा करने पर आरबीआई ने लगायी नई शर्त, जानिए; क्या है नियम

chat bot
आपका साथी