उमर ने जस्टिस वर्मा की रिपोर्ट का किया समर्थन

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से मुलाकात की। उमर ने दुष्कर्म और महिलाओं के प्रति अन्य ऐसे अपराधों के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की पैरवी करने वाले जस्टिस वर्मा कमिटी की रिपोर्ट का समर्थन किया।

By Edited By: Publish:Thu, 31 Jan 2013 04:40 PM (IST) Updated:Thu, 31 Jan 2013 04:43 PM (IST)
उमर ने जस्टिस वर्मा की रिपोर्ट का किया समर्थन

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से मुलाकात की। उमर ने दुष्कर्म और महिलाओं के प्रति अन्य ऐसे अपराधों के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की पैरवी करने वाले जस्टिस वर्मा कमिटी की रिपोर्ट का समर्थन किया।

इससे पहले उमर अब्दुल्ला ने सोशल साईट ट्विटर पर लिखा था कि उन्हें इस बात पर खुशी है कि जस्टिस वर्मा ने आर्म्ड फोर्स स्पेशल पावर्स एक्ट [एएफएसपीए] पर फिर से गौर कर सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ दुष्कर्म जैसे मामलों को आम अदालतों के अधीन लाया।

उमर ने इस रिपोर्ट पर सर्वदलीय बैठक बुलाने का सुझाव देते हुए यह भी लिखा था कि रिपोर्ट तो ठीक है लेकिन इसे लागू करना ही असली चुनौती है। साथ ही उन्होंने कहा कि इसके ज्यादा से ज्यादा सुझावों को जल्द से जल्द लागू किया जाना चाहिए।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी