देश में योग करने वालों की संख्या 20 फीसद बढ़ी

एसोचैम सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से हाल ही में कराये गए रैंडम सर्वेक्षण में सामने आया है।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Wed, 21 Jun 2017 08:50 AM (IST) Updated:Wed, 21 Jun 2017 08:57 AM (IST)
देश में योग करने वालों की संख्या 20 फीसद बढ़ी
देश में योग करने वालों की संख्या 20 फीसद बढ़ी

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। देश के शहरों में योगाभ्यास करने वालों की संख्या में लगभग 20 फीसद का इजाफा हुआ है। इसमें महिलाओं की तादाद पुरुषों से ज्यादा है। यह तथ्य एसोचैम सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से हाल ही में कराये गए रैंडम सर्वेक्षण में सामने आया है।

संस्था की ओर से बीते पखवारे देश के दस शहरों में 28 से 45 वर्ष तक के 500 कामकाजी व गैर कामकाजी लोगों के बीच यह सर्वेक्षण कराया गया, जिसमें महिलाओं और पुरुषों की संख्या बराबर थी। यह सर्वेक्षण अहमदाबाद, बेंगलूर, चेन्नई, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई में कराया गया। एसोचैम के महासचिव डीएस रावत ने कहा कि देश में योग की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। लोगों के तन और मन पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि देश में प्रशिक्षित योग शिक्षकों की कमी है। इसलिए केंद्र और राज्य सरकारों को योग में तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम शुरू करना चाहिए, जिससे ज्यादा से ज्यादा युवा प्रशिक्षित योग शिक्षक बन सकें।

यह भी पढ़ें: दार्जिलिंग पर केंद्र को ताजा रिपोर्ट नहीं भेज रही बंगाल सरकार

यह भी पढ़ें: रामनाथ कोविंद पर बदले शिवसेना के सुर, समर्थन देने का किया फैसला

chat bot
आपका साथी