मशहूर परमाणु वैज्ञानिक श्रीनिवासन नहीं रहे

मशहूर परमाणु वैज्ञानिक एन श्रीनिवासन का रविवार को यहां दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे। भारतीय परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के अगुआ वैज्ञानिकों में शामिल रहे श्रीनिवासन को 2000 में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

By Edited By: Publish:Mon, 19 May 2014 12:28 AM (IST) Updated:Mon, 19 May 2014 02:23 AM (IST)
मशहूर परमाणु वैज्ञानिक श्रीनिवासन नहीं रहे

चेन्नई। मशहूर परमाणु वैज्ञानिक एन श्रीनिवासन का रविवार को यहां दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे। भारतीय परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के अगुआ वैज्ञानिकों में शामिल रहे श्रीनिवासन को 2000 में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (आइजीसीएआर) ने एक बयान जारी कर श्रीनिवासन के निधन की खबर दी। वह आइजीसीएआर के पहले प्रोजेक्ट निदेशक थे। 1953 में देश के परमाणु प्रतिष्ठान से जुड़े और ट्राम्बे स्थित प्लूटोनियम संयंत्र में डिजाइन इंजीनियर के तौर पर काम किया। संबद्ध ईधन चक्र और तेज रिएक्टरों से संबंधित सुविधाएं और कार्यक्रम के विकास का श्रेय श्रीनिवासन को जाता है। बाद में वह हैवी वाटर बोर्ड और परमाणु ईंधन काम्प्लेक्स के मुख्य कार्यकारी बने। इसके अलावा वह 1982 से 1987 के बीच परमाणु ऊर्जा आयोग के सदस्य भी रहे। विज्ञान के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए उन्हें पद्म भूषण समेत कई पुरस्कारों से नवाजा गया।

पढ़े: भारतीय वैज्ञानिक ने तैयार किया पहला तार रहित पेसमेकर

सूर्य के पहले भाई का पता चला

chat bot
आपका साथी