विमान के टिकट पर होगा यात्रियों का फोटो

आने वाले समय में विमान के टिकट पर यात्रियों का फोटो लगाया जाएगा।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Thu, 20 Apr 2017 06:26 AM (IST) Updated:Thu, 20 Apr 2017 07:18 AM (IST)
विमान के टिकट पर होगा यात्रियों का फोटो
विमान के टिकट पर होगा यात्रियों का फोटो

नई दिल्ली,संतोष शर्मा।  आईजीआई एयरपोर्ट पर अवैध यात्रियों का टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती है। बहुत जल्द इस समस्या का समाधान का होने वाला है। आने वाले समय में विमान के टिकट पर यात्रियों का फोटो लगाया जाएगा। इस दिशा में ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने काम शुरू कर दिया है।

अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक फोटो लगाए जाने के मद्देनजर बहुत जल्द एयरलाइंस अधिकारियों से भी बात की जाएगी। अगर योजना साकार हुई तो एयरपोर्ट में फर्जी प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लग सकेगी। सुरक्षा कारणों से बगैर टिकट अथवा वैध दस्तावेज के बिना आईजीआई एयरपोर्ट स्थित टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश प्रतिबंधित है। वैध पहचान पत्र, पास, ई-टिकट अथवा संबंधित दस्तावेज पर ही यात्रियों और कर्मियों को टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: पीएम से सीएम तक के वाहनों पर अब लाल बत्ती नहीं

जानकारी के अभाव में लोग फर्जी टिकट दिखाकर प्रवेश तो कर जाते हैं, लेकिन टर्मिनल बिल्डिंग से निकलते समय अथवा चेकइन एरिया में घूमते वक्त उन्हें दबोच लिया जाता है।

यह भी पढ़ें: दिनाकरन से हुई हर बातचीत को सुकेश करता था रिकॉर्ड

chat bot
आपका साथी