पीएम डिग्री विवाद में सीआइसी और केजरीवाल को नोटिस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री विवाद मामले में गुजरात हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल और सीआइसी को नोटिस जारी किया है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Mon, 20 Jun 2016 11:36 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jun 2016 12:56 AM (IST)
पीएम डिग्री विवाद में सीआइसी और केजरीवाल को नोटिस

अहमदाबाद, (जागरण ब्यूरो)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिग्री विवाद को लेकर गुजरात हाईकोर्ट ने केंद्रीय सूचना आयुक्त (सीआइसी) श्रीधर आचार्युलु और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा है। गुजरात विश्वविद्यालय की याचिका पर कोर्ट ने यह कार्रवाई की है। केजरीवाल ने विवि की डिग्री को फर्जी बताकर विवाद खड़ा किया था।

न्यायमूर्ति एसएच वोरा ने विवि की याचिका स्वीकार करते हुए डिग्री विवाद में केजरीवाल और सूचना आयुक्त से जवाब तलब किया है। विश्वविद्यालय का कहना है कि केंद्रीय सूचना आयोग को उसे आदेश देना उसके अधिकार क्षेत्र से बाहर है। इसलिए उसके आदेश के रद कर दिया जाना चाहिए।

विश्वविद्यालय ने कहा कि केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद पर होने को ध्यान में रखकर सीआइसी ने आदेश दिया जो कानून के खिलाफ है। विश्वविद्यालय ने डिग्री विवाद के बाद पीएम मोदी की एमए की डिग्री वेबसाइट पर मई 2016 में सार्वजनिक कर दी थी। इस पर केजरीवाल ने फर्जी बताते हुए पीएम की डिग्री पर सवाल खडे़ कर दिए थे।

PM डिग्री विवादः प्राइवेसी का मामला बताकर डीयू ने नहीं दिया RTI का जवाब

chat bot
आपका साथी