भारत माता की जय बोलना कुफ्र : काजी

काजी-ए शरआ व जिला मुफ्ती सैयद शाहिद अली रिजवी ने कहा कि दिल्ली में हो रही इंटरनेशनल सूफी कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत माता की जय बोलकर स्वागत किया गया। यह जलसा में मौजूद उलमा-ए कराम

By Kamal VermaEdited By: Publish:Sat, 19 Mar 2016 03:39 AM (IST) Updated:Sat, 19 Mar 2016 05:18 AM (IST)
भारत माता की जय बोलना कुफ्र : काजी

रामपुर। काजी-ए शरआ व जिला मुफ्ती सैयद शाहिद अली रिजवी ने कहा कि दिल्ली में हो रही इंटरनेशनल सूफी कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत माता की जय बोलकर स्वागत किया गया। यह जलसा में मौजूद उलमा-ए कराम व मुसलमानों का मुजरिमाना अमल है। जलसे में इस अमल की हिमायत भी की गई है।

भारत माता की जय बोलने के सिलसिले में अलजामिया तुल अशरफिया के मुफ्ती शरीफुल हक अमजदी ने सवाल के जवाब में कहा है कि भारत माता की जय बोलना कुफ्र है यानी इस्लाम से बाहर है। सूफी कांफ्रेंस के जिम्मेदार लोगों और मुस्लिम नेताओं को चाहिए था कि वे हदीस पर अमल करते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

डॉ. ताहिरुल कादरी ने मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि भारत माता की जय कहना इस्लाम के खिलाफ नहीं है। इस पर जिला मुफ्ती ने कहा कि शरई हुक्म के मुताबिक भारत माता की जय, वंदे मातरम और सरस्वती वंदना कहना इस्लाम के नियमों के खिलाफ है।

भारत माता के बयान पर ओवैसी की जुबान काट लेनी चाहिए : मुस्लिम महासंघ

chat bot
आपका साथी