नक्सलियों के खिलाफ सेना का इस्तेमाल नहीं : पार्रिकर

केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि नक्सलवाद आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा मामला है। इससे निपटने के लिए सेना का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Thu, 28 May 2015 12:39 AM (IST) Updated:Thu, 28 May 2015 06:59 AM (IST)
नक्सलियों के खिलाफ सेना का इस्तेमाल नहीं : पार्रिकर

रायपुर। केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि नक्सलवाद आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा मामला है। इससे निपटने के लिए सेना का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां अर्धसैनिक बल तैनात हैं। वे इस समस्या के समाधान के लिए काम कर रहे हैं। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर रायपुर आए रक्षा मंत्री संवाददाताओं से वार्ता कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार के कार्यकाल में 2007 से 2011 के बीच कई राज्यों में विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) के लिए बड़े पैमाने पर किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया था।

यह जमीन निजी डेवलपर्स को दी गई थी। इस अधिग्रहण के कारण किसानों में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया था, इसे दबाने के लिए ही संप्रग सरकार ने भूमि अधिग्रहण बिल का सहारा लिया था।

chat bot
आपका साथी