बीमा बिल पर दोहरे मापदंड आरोप का राहुल ने किया खंडन

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीमा विधेयक को लेकर कांग्रेस पर दोहरे मापदंड के आरोप का खंडन किया है। भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए राहुल ने कहा कि पार्टी ने विधेयक पर कोई यू-टर्न नहीं लिया है।

By Edited By: Publish:Tue, 05 Aug 2014 02:09 PM (IST) Updated:Tue, 05 Aug 2014 08:48 PM (IST)
बीमा बिल पर दोहरे मापदंड आरोप का राहुल ने किया खंडन

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीमा विधेयक को लेकर कांग्रेस पर दोहरे मापदंड के आरोप का खंडन किया है। भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए राहुल ने कहा कि पार्टी ने विधेयक पर कोई यू-टर्न नहीं लिया है।

प्रस्तावित विधेयक के जरिए बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा को वर्तमान के 26 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी किए जाने का प्रस्ताव है। प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने इस मुद्दे पर अपना रुख निश्चित नहीं किया है। कांग्रेस का कहना है कि सरकार को इस मामले में सभी संबद्ध पक्षों को विश्वास में लेना चाहिए और विधेयक को एक प्रवर समिति के पास भेज देना चहिए। हालांकि, पार्टी यह भी कहती रही है कि विधेयक उसने खुद आगे बढ़ाया था और यह कहना कि पार्टी इसका विरोध कर रही है उसे बदनाम करना है।

राहुल ने कहा, 'हम पूरी तरह से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के पक्ष में हैं। यह हमने ही शुरू किया था, तब भाजपा ही थी जिसने 2008 में इसका विरोध किया। हमें बताया गया कि हमारे विधेयक को ही सदन में पेश किया जा रहा है लेकिन राजग ने इसमें कई बदलाव किए हैं।' संसदीय कार्यमंत्री एम. वेंकैया नायडू ने सोमवार बैठक बुलाई थी ताकि विपक्ष के साथ मतभेदों को दूर किया जा सके।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि विधेयक में वही प्रावधान और भाषा है जो कि पिछली संप्रग सरकार के समय में थी। इसके बावजूद मतभेदों को दूर नहीं किया जा सका। विपक्षी दल विधेयक को गहन विचार-विमर्श के लिए संसद की प्रवर समिति के पास भेजने की मांग कर रहे हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पार्टी द्वारा बीमा विधेयक मामले में टालमटोल किए जाने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि लाखों लोगों के निवेश का मामला यदि खतरे में पड़ता है तो इसमें जरूरी संतुलन किया जाना चाहिए।

पढ़ें: बीमा पर बुलाई सर्वदलीय बैठक में नहीं बनी सहमति

बीमा बिल पर सहमति बनाने में जुटी सरकार

chat bot
आपका साथी