मांझी के फैसलों को एक एक कर पलट रहे हैं नीतीश

गत माह चली राजनीतिक उठापटक के बाद सीएम की कुर्सी पर बैठने वाले नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के फैसले को पलटते हुए 90 एसडीओ को वापस बुला लिया।

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Tue, 31 Mar 2015 01:18 AM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2015 01:30 AM (IST)
मांझी के फैसलों को एक एक कर पलट रहे हैं नीतीश

पटना । गत माह चली राजनीतिक उठापटक के बाद सीएम की कुर्सी पर बैठने वाले नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के फैसले को पलटते हुए 90 एसडीओ को वापस बुला लिया। मांझी के निर्देश पर बिहार प्रशासनिक सेवा की मूल कोटि के 90 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया था और उन्हें अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) के पद पर तैनात किया गया था।

अब नीतीश सरकार ने तबादले के उस आदेश को निरस्त कर दिया है और स्थानांतरित किए गए अफसरों को उनके पद पर कायम रखा गया है। मांझी सरकार के आखिरी दिनों में किए गए तबादलों को विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा था। क्योंकि एसडीओ ही विधानसभा चुनाव में निर्वाची पदाधिकारी होते हैं। लिहाजा मांझी ने गत माह पांच एवं छह फरवरी को 90 पदाधिकारियों का तबादला कर दिया था। नीतीश कुमार ने तबादलों के इस आदेश को निरस्त कर दिया है और सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है।

पढ़ें : आवास को ले शुरू हुई सियासत, मांझी-नीतीश आमने-सामने

नीतीश ने मुझे लात मारकर कुर्सी से हटाया: मांझी

chat bot
आपका साथी