आइएस के संदिग्ध आतंकी मूसा को हिरासत में लेगी एनआइए

बर्द्धमान से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी मोहम्मद मसीउद्दीन को एनआईए अपने हिरासत में लेने में जुट गई है।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Sat, 16 Jul 2016 10:54 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jul 2016 11:03 PM (IST)
आइएस के संदिग्ध आतंकी मूसा को हिरासत में लेगी एनआइए

जागरण संवाददाता, कोलकाता : ब‌र्द्धमान में ट्रेन से गिरफ्तार इस्लामिक स्टेट (आइएस) के संदिग्ध आतंकी मोहम्मद मसीउद्दीन उर्फ मूसा से भारत में आइएस के नेटवर्क और उसकी गतिविधियों का पता लगाने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) अब उसे अपनी हिरासत में लेने के प्रयास में जुट गई है। इसके लिए एनआइए के आइजी जीपी सिंह ने भवानी भवन जाकर सीआइडी के डीआइजी दिलीप अदक के साथ बैठक की।

बता दें कि ब‌र्द्धमान के खागरागढ़ विस्फोट कांड के बाद पश्चिम बंगाल में आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ था। एनआइए की जांच में आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) की मदद से खागरागढ़ में शक्तिशाली बमों को तैयार किए जाने की बात सामने आई थी। इसके अलावा जेएमबी के साथ आइएस के संपर्क का भी लिंक मिला था। हाल में बांग्लादेश की राजधानी ढाका के गुलशन रेस्तरां में आतंकी हमले के बाद इस संकेत को पुख्ता आधार मिल गया।

आईएस ने ली नीस हमले की जिम्मेदारी, आतंकी ड्राइवर को बताया 'सिपाही'

इसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसियों ने सतर्कता और बढ़ा दी। सीआइडी द्वारा गिरफ्तार मूसा का संबंध गुलशन रेस्तरां हमले से भी मिला था। इसके बाद से ही मूसा एनआइए की नजर में चढ़ गया था। उधर हाल में हैदराबाद से गिरफ्तार पांच संदिग्धों से पूछताछ में भी मूसा का नाम सामने आया था। सूत्रों के अनुसार सीरिया में आइएस और बांग्लादेश में जेएमबी के आतंकियों के साथ मूसा लगातार संपर्क में था। जेएमबी की मदद से मूसा के सहारे ही आइएस पश्चिम बंगाल में अपने नेटवर्क को मजबूत करने की तैयारी में था।

chat bot
आपका साथी