टेरर फंडिंग केस: अंसारुल्ला मामले में NIA की छापेमारी, मुहम्मद शेख के ठिकानों पर रेड जारी

तमिलनाडु में आतंकी संगठन अंसारुल्ला केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआइए) ने मुहम्मद शेख के ठिकानों पर छापेमारी की है।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Sat, 20 Jul 2019 10:27 AM (IST) Updated:Sat, 20 Jul 2019 11:14 AM (IST)
टेरर फंडिंग केस: अंसारुल्ला मामले में NIA की छापेमारी, मुहम्मद शेख के ठिकानों पर रेड जारी
टेरर फंडिंग केस: अंसारुल्ला मामले में NIA की छापेमारी, मुहम्मद शेख के ठिकानों पर रेड जारी

मदुरै, एएनआइ। तमिलनाडु में आतंकी संगठन अंसारुल्ला केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआइए) छापेमारी कर रही है। अंसारुल्ला मामले  में मदुरै के नरीमडू में संदिग्ध आतंकी मुहम्मद शेख के ठिकानो पर छापेमारी जारी हैषछापेमारी का श्रीलंका बम ब्लास्ट से भी कनेक्शन हो सकता हैष तमिलनाडु के 4 जिलों (तिरुनेलवेली, मदुरई, रामनाथपुरम और चेन्नई) में चल रही एनआइए यह छापेमारी अंसरुल्ला आतंकवादी गैंग से जुड़े आरोपियों के ठिकानों पर हो रही है।शनिवार सुबह एनआईए की टीम ने तमिलनाडु के मदुरै, थेनी, नेलाई समेत कई इलाकों में छापेमारी की। एनआइए ने मुहम्मद शेख के खिलाफ अंसारुल्ला नाम के आतंकी संगठन बनाकर भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रचने का केस दर्ज किया था। इस्लामिक आतंकी मॉड्यूल की फंडिंग आरोप में एनआईए ने पहले ही 16 लोगों को हिरासत में ले लिया है। अब एनआइए इन आतंकियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जिससे ज्यादा से ज्यादा सबूतों को इकट्ठा किया जा सके।

Tamil Nadu: National Investigation Agency (NIA) raids underway at the residence of Muhammad Sheikh Maiden in Narimadu, Madurai in connection with Tamil Nadu Ansarulla Case. pic.twitter.com/E7uvEfEFLv

— ANI (@ANI) July 20, 2019

क्या है अंसारुल्ला मामला ?
अंसारूल्ला नाम का आतंकी संगठन पर भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रचने का केस दर्ज किया गया है। इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने असारूल्ला से जुड़े मोहम्मद बुखारी के चेन्नई स्थित आवास और दफ्तर में छापेमारी की थी। एनआइए ने इसके साथ ही हसन अली युनुसमरिकर और हरीश मोहम्मद के तमिलनाडु के नागापट्टिनम स्थित घर पर भी छापेमारी की थी। पिछले साल एनआइए ने उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस के साथ अमरोहा, दिल्ली तथा देश के अन्य इलाकों में छापेमारी की थी। एनआईए के अनुसार, जांच के दौरान यह पाया गया था कि मॉड्यूल में शामिल आरोपी दिल्ली और इसके आसपास भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर फिदायीन हमला करने की साजिश रच रहे थे।

chat bot
आपका साथी