राज्यसभा में चुनकर आए सांसदों ने उपराष्ट्रपति की मौजूदगी में शपथ ली

हाल में राज्यसभा चुनाव जीतकर उच्च सदन में पहुंचे सदस्यों ने उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की मौजूदगी में शपथ ली।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Tue, 28 Jun 2016 12:32 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jun 2016 12:40 PM (IST)
राज्यसभा में चुनकर आए सांसदों ने उपराष्ट्रपति की मौजूदगी में शपथ ली

नई दिल्ली। राज्यसभा अध्यक्ष और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की मौजूदगी में राज्यसभा से चुन गए नए सांसदों ने शपथ ली। ये सभी सांसद देश के अलग-अलग राज्यों में हुए चुनाव के बाद राज्यसभा पहुंचे हैं।


हाल में ही 57 नए सांसद राज्यसभा भेजे गए हैं जिनमें से 30 सासंद बिना किसी चुनाव के भेजे गए जबकि 27 सीटों के लिए 15 राज्यों में चुनाव किया गया।

इनमें से राज्यसभा की 27 सीटों पर हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के 11, समाजवादी पार्टी के 7, कांग्रेस के 6, बहुजन समाज पार्टी के 2 तथा एक निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए हैं। राज्यसभा में हर 2 साल में एक तिहाई सदस्यों का कार्य़काल खत्म होता है इसलिए उतनी सीटों के लिए चुनाव होते हैं।

ये भी पढ़ें- स्वामी को पीएम मोदी की नसीहत, कहा- पार्टी से बड़ा नहीं कोई नेता

chat bot
आपका साथी