नाली से रोने की आवाजें आ रही थी, हाथ डालकर देखा तो निकला नवजात

चेन्नई में आजादी के दिन हुई इस घटना ने सभी के होश उड़ा दिए।

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Thu, 16 Aug 2018 11:29 AM (IST) Updated:Thu, 16 Aug 2018 11:31 AM (IST)
नाली से रोने की आवाजें आ रही थी, हाथ डालकर देखा तो निकला नवजात
नाली से रोने की आवाजें आ रही थी, हाथ डालकर देखा तो निकला नवजात

चेन्नई,एजेंसी। एक तरफ भारत 72वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहा था तो दूसरी तरफ एक ऐसी घटना हुई जिसे देखकर हर कोई हैरान था। चेन्नई के वलसरवक्कम इलाके में रहने वाली गीता को घर के पास से बह रही नाली में से कुछ आवाजें आ रही थी। उसे चिल्लाने की आवाज आ रही थी तो उसे लगा कि कोई जानवर का बच्चा शायद फंस गया है। नाली में हाथ डालकर उन्होंने उसे निकालने की कोशिश की और उसे बाहर निकाल लिया लेकिन ये देखकर सभी के होश उड़ गए कि जिसे उन्होंने निकाला वह एक नवजात शिशु है। उस नवजात की गले से नाल भी लिपटी हुई थी।

बच्चे को नाली से निकालकर गीता ने सबसे पहले उसके गले से नाल अलग किया। बच्चे को अच्छे से नहलाया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। नाली में इस तरह पड़े होने के कारण उस बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। हालांकि डॉक्टरों के मुताबिक, अब बच्चे की हालत में सुधार हुआ है।

यह बच्चा स्वतंत्रता दिवस पर मिला था इसलिए गीता ने उसका नाम 'सुतंतिरम' रखा जिसका मतलब स्वतंत्रम है। गीता के मुताबिक उन्हें खुशी है कि इस बच्चे को जीने की आजादी मिल गई।

chat bot
आपका साथी