फेसबुक मैसेंजर में जुड़ सकते हैं नए फीचर

सोशल साइट फेसबुक अपने मैसेंजर एप में 'सीक्रेट कंवर्सेशंज' समेत कुछ नए फीचर जोड़ने की तैयारी में है। नेक्स्ट वेब टेक पोर्टल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि फेसबुक एक रिटेल हब बनाएगी। हालांकि अभी इस दिशा में काम शुरू नहीं हो पाया है।

By Kamal VermaEdited By: Publish:Wed, 30 Mar 2016 12:56 AM (IST) Updated:Wed, 30 Mar 2016 02:45 AM (IST)
फेसबुक मैसेंजर में जुड़ सकते हैं नए फीचर

न्यूयॉर्क। सोशल साइट फेसबुक अपने मैसेंजर एप में 'सीक्रेट कंवर्सेशंज' समेत कुछ नए फीचर जोड़ने की तैयारी में है। नेक्स्ट वेब टेक पोर्टल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि फेसबुक एक रिटेल हब बनाएगी। हालांकि अभी इस दिशा में काम शुरू नहीं हो पाया है। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने जनवरी में कहा था कि हम पेमेंट प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहते हैं। 'हमारी रणनीति है कि मैसेंजर में होने वाली व्यापारिक बातचीत को पेमेंट की सहूलियत भी दी जाए।'

पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक अपने मैसेंजर का इस्तेमाल करने वाले अन्य सामान्य यूजर्स को भी बड़ी सुविधा दे सकती है। मैसेंजर पर सीक्रेट कंवर्सेशन का फीचर जोड़ने के बारे में हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह चैट को एनक्रिप्ट करने के संदर्भ में है या किसी भी बातचीत को छिपाने के संदर्भ में।

फरार अपराधी के फेसबुक पेज को 19 हजार लाइक

फेसबुक पर आपकी नकली प्रोफाइल बनाने वाला पकड़ा जाएगा रंगे हाथ!

chat bot
आपका साथी