भतीजा बहू के मायके पहुंचीं पीएम मोदी की पत्नी जशोदा बेन, रिश्तेदारों और समाज के लोगों से की चर्चा

जशोदा बेन गुना के मधुसूदनगढ़ में एक निजी कार्यक्रम में भी शामिल हुई। रविवार को जशोदा बेन गुना जिले के मधुसूदनगढ़ में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहीं थीं।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Sun, 01 Mar 2020 11:01 PM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2020 11:08 PM (IST)
भतीजा बहू के मायके पहुंचीं पीएम मोदी की पत्नी जशोदा बेन, रिश्तेदारों और समाज के लोगों से की चर्चा
भतीजा बहू के मायके पहुंचीं पीएम मोदी की पत्नी जशोदा बेन, रिश्तेदारों और समाज के लोगों से की चर्चा

राजगढ़ /गुना, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन रविवार को राजगढ़ में अपने भाई की पुत्रवधू के मायके में परमानंद साहू के निवास पर पहुंचीं। जशोदा बेन यहां एक घंटे रकीं और रिश्तदारों, समाज के लोगों से चर्चा की।

मधुसूदनगढ़ के लिए हुईं रवाना

इसके बाद गुना के मधुसूदनगढ़ में एक निजी कार्यक्रम में भी शामिल हुई। रविवार को जशोदा बेन गुना जिले के मधुसूदनगढ़ में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहीं थीं। वह ब्यावरा विश्रामगृह पर कुछ समय रकने के बाद मधुसूदनगढ़ रवाना होते समय पहले राजगढ़ के पारायण चौक क्षेत्र में स्थित परमानंद साहू के घर पहुंचीं। इसके बाद मधुसूदनगढ़ के लिए रवाना हो गई।

रिश्तेदारी के चलते यहां पहुंची थीं

परमानंद साहू की बेटी कल्पना का विवाह जशोदा बेन के भाई के बेटे से हुआ है। ऐसे में रिश्तेदारी के चलते वह यहां पहुंचीं थीं। शादी के दौरान भी वह राजगढ़ आई थीं। जशोदा बेन रविवार शाम गुना जिले के मधुसूदनगढ़ किराना व्यवसायी मोहनबाबू साहू के निवास पर निजी कार्यक्रम में शामिल हुई।

chat bot
आपका साथी