24 जुलाई को होगी नीट-2 की परीक्षा

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-2 (नीट-2) 24 जुलाई को आयोजित की जाएगी।यह परीक्षा मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में नामांकन के लिए ली जाएगी।

By Manish NegiEdited By: Publish:Sat, 25 Jun 2016 05:08 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2016 05:56 AM (IST)
24 जुलाई को होगी नीट-2 की परीक्षा

नई दिल्ली, (पीटीआई)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कहा है कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-2 (नीट-2) 24 जुलाई को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में नामांकन के लिए ली जाएगी।

सीबीएसई ने अपनी विज्ञप्ति में बताया है कि नीट पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश और सरकार द्वारा लागू किए गए अध्यादेश के अनुसार परीक्षा 24 जुलाई (रविवार) को आयोजित की जाएगी। नीट-2 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 मई को खोली गई थी और शनिवार को इसका अंतिम दिन है। प्रतिभागियों को नवीनतम जानकारी और सूचना के लिए नीट वेबसाइट देखते रहने के लिए कहा गया है। इससे वे वेबसाइट पर अपलोड निर्देशों के अनुसार आवश्यक कदम उठा सकेंगे। अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा।

नीट को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे राज ठाकरे

chat bot
आपका साथी