COVID वैक्सीन बूस्टर की आवश्यकता, टाइमिंग वैज्ञानिक निर्णयों पर आधारित होगी: डा वीके पाल

उभरते हुए COVID संस्करण की गंभीरता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा COVID हमेशा शुरुआती चरणों में हल्के लक्षणों के साथ आता है। हम उभरते मामलों की प्रस्तुति के पैटर्न में किसी भी बदलाव को बहुत सावधानी से देख रहे हैं।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Wed, 22 Dec 2021 03:31 PM (IST) Updated:Wed, 22 Dec 2021 03:31 PM (IST)
COVID वैक्सीन बूस्टर की आवश्यकता, टाइमिंग वैज्ञानिक निर्णयों पर आधारित होगी: डा वीके पाल
COVID वैक्सीन बूस्टर की आवश्यकता, टाइमिंग वैज्ञानिक निर्णयों पर आधारित होगी: डा वीके पाल

नई दिल्ली, एएनआइ। नीति आयोग के सदस्य-स्वास्थ्य डा वीके पाल ने बुधवार को कहा, COVID वैक्सीन बूस्टर खुराक की आवश्यकता, समय और प्रकृति वैज्ञानिक निर्णयों पर आधारित होगी। एएनआई से बात करते हुए, डा पाल ने कहा, 'केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने संसद में कहा है कि डोज देने की आवश्यकता, समय और प्रकृति वैज्ञानिक निर्णयों और सोच पर आधारित होगी कि सरकार इसी से जुड़ी हुई है।'

उभरते हुए COVID संस्करण की गंभीरता के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा, 'COVID हमेशा शुरुआती चरणों में हल्के लक्षणों के साथ आता है। हम उभरते मामलों की प्रस्तुति के पैटर्न में किसी भी बदलाव को बहुत सावधानी से देख रहे हैं।'

डा पाल ने कहा कि चिकित्सा आक्सीजन उपयोग की उपलब्धता और अनुकूलन सुनिश्चित करने के लिए समन्वित प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'देश ने आक्सीजन उत्पादन और उपलब्धता में वृद्धि की है। 1500 से अधिक पीएसए संयंत्रों के प्रावधान सहित देश भर में बहुत सारे प्रयास किए गए हैं। उनमें से ज्यादातर अब काम कर रहे हैं। समन्वय और सुविधा में सुधार के लिए, एक व्यापक डेटा सिस्टम आक्सीकेयर शुरू किया गया है। चीजों की नियमित रूप से निगरानी की जा रही है। हम किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं।'

कोरोना के नए वेरिएंट आमिक्रोन के कारण लोगों में चिंता देखी जा रही है। साथ ही इस वेरिएंट के मामले भी बढ़ रहे हैं। आज सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, इसके 213 मामले अब तक सामने आ चुके है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 6,317 लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। इसी के साथ भारत में COVID-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3 करोड़ 47 लाख 58 हजार 481 हो गई, जबकि सक्रिय मामले घटकर 78,190 हो गए हैं। सक्रिय मामले 575 दिनों में सबसे कम हुए हैं। राष्ट्रव्यापी COVID-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोरोना वायरस के खिलाफ 138.96 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी