पीएम मोदी ने कहा, पार्टी के आधार पर राज्यों से भेदभाव नहीं करता एनडीए

प्रधानमंत्री के मुताबिक, प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने के लिए केंद्र राज्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर सकता है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Tue, 28 Nov 2017 08:47 PM (IST) Updated:Tue, 28 Nov 2017 08:47 PM (IST)
पीएम मोदी ने कहा, पार्टी के आधार पर राज्यों से भेदभाव नहीं करता एनडीए
पीएम मोदी ने कहा, पार्टी के आधार पर राज्यों से भेदभाव नहीं करता एनडीए

हैदराबाद, प्रेट्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजग सरकार प्रतिस्पर्धी सहकारी संघवाद में विश्वास करती है। राज्यों के साथ इस आधार पर भेदभाव नहीं किया जाता है कि वहां किसी और पार्टी की सरकार है। केंद्र सरकार राष्ट्रीय हित से जुड़ी नीतियों का हमेशा समर्थन करती रही है, जिससे राज्य विकास और संपन्नता हासिल कर सकें। मोदी मंगलवार को बेगमपेट हवाई अड्डे पर तेलंगाना भाजपा द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में बोल रहे थे।

प्रधानमंत्री के मुताबिक, प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने के लिए केंद्र राज्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर सकता है। मोदी ने कहा, 'तेलंगाना एक नवगठित राज्य है। मैं यहां की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि दिल्ली में भाजपा की सरकार राजनीति के आधार पर कभी भी भेदभाव नहीं करेगी। राज्य में कोई भी दल सत्ता में क्यों न हो हमारी पार्टी हमेशा सहकारी संघवाद के प्रति समर्पित रही है।'

इस मौके पर उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल को भी याद किया। उन्होंने कहा कि हैदराबाद रियासत का भारतीय संघ में विलय कराने वाले सरदार पटेल ही थे।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी और इवांका ने किया GES का उद्घाटन, इवांका बोलीं- भारतीय असाधारण

chat bot
आपका साथी