फि‍र आ रहा पश्चिमी विक्षोभ, दिल्‍ली-एनसीआर समेत देश के इन इलाकों में होगी बारिश, जानें आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम

देश के कई इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दो फरवरी को कश्‍मीर घाटी में पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना है। इससे एक बार फिर मौसम के खराब होने की आशंका जताई जा रही है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Sat, 30 Jan 2021 09:06 PM (IST) Updated:Sun, 31 Jan 2021 12:31 AM (IST)
फि‍र आ रहा पश्चिमी विक्षोभ, दिल्‍ली-एनसीआर समेत देश के इन इलाकों में होगी बारिश, जानें आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दो फरवरी को कश्‍मीर घाटी में पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना है।

नई दिल्‍ली, एजेंसियां। देश के कई इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दो फरवरी को कश्‍मीर घाटी में पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना है। इससे एक बार फिर मौसम के खराब होने की आशंका जताई जा रही है। समाचार एजेंसी आइएएनएस ने मौसम विभाग के हवाले से बताया है कि राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली समेत आस पास के इलाकों में तीन से पांच फरवरी के बीच में हल्‍की बारिश दर्ज की जा सकती है। यही नहीं अगले 24 घंटों के दौरान उत्‍तर भारत अधिकांश इलाकों में गलन और ठिठुरन भरी सर्दी का सितम जारी रहने का अनुमान है।

33 अंगुलियों के साथ पैदा हुई बच्‍ची को देखते ही डॉक्‍टर हुए हैरान, सोशल मीडिया पर तस्‍वीर वायरल

31 जनवरी से बदलेगा मौसम का मिजाज

वहीं मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी स्‍काईमेट वेदर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों की तरफ ओर से आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के चलते 31 जनवरी की शाम से ही मौसम बदलना शुरू हो जाएगा। इस विक्षोभ के चलते पहली फरवरी से 3 फरवरी के बीच में हिमालयी राज्यों के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर एकबार फि‍र नजर आएगा।

Weather Updates: फरवरी के शुरुआती सप्ताह में दिल्ली-एनसीआर में होगी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

दिल्‍ली में तीन फरवरी को बारिश संभव

समाचार एजेंसी आइएएनएस ने मौसम विभाग के हवाले से बताया है कि राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में अगले 24 घंटे के दौरान अगले 24 घंटों में दिल्ली में ठंढ या गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद नहीं है। हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में 3 फरवरी को रात में हल्की बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग की मानें तो तीन से पांच फरवरी तक आसमान में बादल छाए रह सकते हैं।

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे में फास्टैग लेन में गुजरने वाले लाखों वाहन चालकों को हो रही एक खास परेशानी, NHAI बेखबर

यूपी में जारी रहेगा ठिठुरन भरी सर्दी का दौर

वहीं समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक उत्तर प्रदेश कई इलाके बीते 24 घंटों के दौरान शीतलहर की चपेट में रहे। भले ही ज्यादातर मंडलों में धूप खिली रही लेकिन बावजूद इसके लोगों को गलन और ठिठुरन भरी सर्दी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान भी उत्‍तर प्रदेश में गलन और ठिठुरन भरी सर्दी का दौर जारी रहने का अनुमान है।

दो फरवरी को कश्‍मीर पहुंचेगा पश्चिमी विक्षोभ

कश्मीर में शनिवार को भी शीतलहर का प्रकोप जारी रहा और न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग की मानें तो घाटी में अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान के जमाव बिंदू के नीचे रहने की ही संभावना है। मौसम विभाग ने दो फरवरी को घाटी में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के दस्‍तक देने की आशंका जताई है। वहीं स्‍काईमेट वेदर की मानें तो पहली फरवरी से ही जम्मू कश्मीर में बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां नजर आ सकती हैं।

आज से बदलेगा हवाओं का रुख

मौसम विभाग की मानें तो मध्‍य प्रदेश में अभी दो दिन तक ठंड के तेवर इसी तरह तीखे बने रहेंगे। मौसम विज्ञानी अभिजीत चक्रवर्ती ने कहा कि राज्‍य में मौसम साफ बना रहने के साथ ही हवाओं का रख लगातार उत्तर और उत्तर-पूर्व की ओर बना हुआ है। एक फरवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में दाखिल होने की संभावना है। इस पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हवाओं का रख बदलेगा। दो फरवरी से ठंड से राहत मिलने लगेगी क्‍योंकि बादलों के छाने से न्यूनतम तापमान में बढोतरी का अनुमान है। 

पहाड़ों पर होगी बर्फबारी

पश्चिमी विक्षोभ के आगमन के साथ ही लद्दाख और उत्तरी हिमाचल प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी दर्ज की जा सकती है। यही नहीं चार फरवरी से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों और उसके बाद पूर्वी भारत के भी कुछ इलाकों में बारिश की गतिविधियां नजर आ सकती हैं। फिलहाल कश्मीर घाटी 'चिल्लई-कलां' की गिरफ्त में है और समूचा क्षेत्र में शीतलहर की चपेट में है। वैसे मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह पश्चिमी विक्षोभ पिछले दोनों सिस्टम से कमजोर होगा और इसका प्रभाव भी ज्‍यादा नजर नहीं आएगा।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी