200 से अधिक लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन बदमाश धरे, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारी

पुलिस ने सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-144 के नजदीक हुई मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Sun, 19 May 2019 07:32 AM (IST) Updated:Sun, 19 May 2019 07:32 AM (IST)
200 से अधिक लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन बदमाश धरे, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारी
200 से अधिक लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन बदमाश धरे, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारी

ग्रेटर नोएडा, जेएनएन। पुलिस ने सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-144 के नजदीक हुई मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बदमाश अपने साथियों के साथ नीले रंग की बलेनो से बीते चार साल से लगातार जिले में लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। बदमाश नोएडा ग्रेटर नोएडा में 200 से अधिक लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस के मुताबिक, दो दिन पहले इन्हीं बदमाशों ने सूरजपुर क्षेत्र में लूट का विरोध कर रहे दो दोस्तों को गोली मार दी थी।

सूरजपुर कोतवाली प्रभारी मुनीष चौहान ने बताया कि शनिवार देर रात पुलिस और जिले की अलग-अलग टीमें गस्त कर रही थीं तभी बदमाशों से सामना हो गया। पुलिस ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो दूसरी ओर से गोली चलाई गई। जवाबी कार्यवाही में दो बदमाश सोनू और ओमबीर के पैर में गोली लगी। इस दौरान इनके तीसरे साथी को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। नीले रंग की बलेनो से वारदात को अंजाम देने वाले कुल तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने की पुष्टि पुलिस ने की है।

पुलिस की जांच में पता चला है कि बदमाश पिछले चार साल से नीले रंग की बलेनो, लाल रंग की आइटन, ग्रे रंग की आइटन, ग्रे रंग की सैंटरो और अल्टो कार से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। ज्यादातर घटनाओं में बदमाश सोने के आभूषण लूटते थे। नोएडा में बदमाशों ने सेक्टर 50 एक्सप्रेस-वे सेक्टर 104 महामाया रजनीगंधा एफएनजी और ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर क्षेत्र में लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। बदमाशों की तलाश में जिले की 22 थानों की पुलिस लगी हुई थी। इस गिरोह में कुछ और लोग शामिल हो सकते हैं।  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी