व्यापारियों और उद्योगपतियों से नक्सली कर रहे अवैध वसूली

गृह राज्यमंत्री हरिभाई पारथीभाई चौधरी ने लोकसभा में लिखित प्रश्न के उत्तर में बताया कि ऐसी रिपोर्टस मिली हैं कि कुछ गैर सामाजिक तत्व, लेफ्ट विंग के अतिवादियों द्वारा कुछ चुनिंदा क्षेत्र के व्यापारियों और उद्योगपतियों से जबरन वसूली की जा रही है।

By Jagran News NetworkEdited By: Publish:Tue, 03 Mar 2015 03:59 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2015 04:34 PM (IST)
व्यापारियों और उद्योगपतियों से नक्सली कर रहे अवैध वसूली

नई दिल्ली। देश की आतंरिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन चुके नक्सली देश भर में व्यापारियों, उद्योगपतियों और अन्य लोगों को निशाना बनाते हुए उनसे जबरन वसूली कर रहे हैं। यह चौंकाने वाला खुलासा आज संसद में हुआ।

गृह राज्यमंत्री हरिभाई पारथीभाई चौधरी ने लोकसभा में लिखित प्रश्न के उत्तर में बताया कि ऐसी रिपोर्टस मिली हैं कि कुछ गैर सामाजिक तत्व, लेफ्ट विंग के अतिवादियों द्वारा कुछ चुनिंदा क्षेत्र के व्यापारियों और उद्योगपतियों से जबरन वसूली की जा रही है। हालांकि सरकार के पास ऐसा कोई आंकड़ा नहीं है कि अभी तक ऐसे अतिवादियों द्वारा कितनी अवैध वसूली की गई है।

पढ़ें : नक्सली हमले में शहीद जवान के परिजनों को 1 करोड़ का मुआवजा

पढ़ें : नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में एसटीएफ जवान शहीद

chat bot
आपका साथी