मंच से इनामी नक्सली की पत्नी की गुहार, छोड़ो हथियार

10 लाख के इनामी माओवादी जोनल कमांडर रवींद्र गंझू की पत्नी ने खेल के मंच से पति से हथियार छोड़ने की अपील की है।

By Kishor JoshiEdited By: Publish:Mon, 29 May 2017 04:56 AM (IST) Updated:Mon, 29 May 2017 04:56 AM (IST)
मंच से इनामी नक्सली की पत्नी की गुहार, छोड़ो हथियार
मंच से इनामी नक्सली की पत्नी की गुहार, छोड़ो हथियार

विक्रम चौहान, लोहरदगा। लोहरदगा में भाकपा माओवादी के सबसे कुख्यात और वांछित 10 लाख के इनामी जोनल कमांडर रवींद्र गंझू की पत्नी ललिता देवी ने खेल के मंच से अपने पति से हथियार डालने की गुहार लगाई की है। रवींद्र गंझू की पत्नी लातेहार के चंदवा थाना अंतर्गत बांझी टोली निवासी ललिता देवी रविवार को ललित नारायण स्टेडियम में आयोजित वालीबॉल प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर अपने दुधमुंहे बेटे छोटू के साथ पहुंची थी।

रवींद्र गंझू वर्तमान में लोहरदगा के कोयल-शंख जोन में भाकपा माओवादी का सबसे बड़ा माना जाता है। पुलिस रवींद्र को घेरने में जुटी है। इस बीच ललिता के खेल के मंच पर पहुंचने से पुलिस ने भी राहत की सांस ली है। पुलिस को एक उम्मीद बंधती नजर आ रही है। रवींद्र की एक चार साल की बेटी रेशमा है। जबकि डेढ़ साल का बेटा छोटू है।

ललिता ने मंच से कहा कि उसकी शादी 15 साल पहले हुई थी। दो साल से वह पति से नहीं मिली है। रवींद्र मुख्यधारा में लौट आएं। जंगल में भटकने और ¨हसा से कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है। वह हम लोगों के साथ रहें। उनके पति को किसी भी तरह मुख्यधारा में लाने में सभी लोग सहयोग करें।

 यह भी पढ़ें: माओवादियों ने किया दो दिन बंद का एलान

 यह भी पढ़ें: माओवादियों को फांसी की सजा सुनाने वाले जज को मौत के घाट उतारने का फरमान

chat bot
आपका साथी