लापता भारतीयों का पता लगाने के लिए फिलीपींस पहुंचा नौसेना का विमान

बीते शुक्रवार को मालवाहक जहाज 'एमरल्ड स्टार' ओकीनावा के नजदीक डूब गया था। इस पर सवार 16 भारतीयों को बचा लिया गया था

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Mon, 16 Oct 2017 12:53 PM (IST) Updated:Mon, 16 Oct 2017 12:54 PM (IST)
लापता भारतीयों का पता लगाने के लिए फिलीपींस पहुंचा नौसेना का विमान
लापता भारतीयों का पता लगाने के लिए फिलीपींस पहुंचा नौसेना का विमान

नई दिल्‍ली, पीटीआई। जापान में एक मालवाहक जहाज डूबने से लापता 10 भारतीयों का पता लगाने के लिए भारतीय नौसेना ने एक विमान भेजा है, जो फिलीपींस के सर्च ऑपरेशन में शामिल होगा। बीते शुक्रवार को 33,205 टन वजनी मालवाहक जहाज 'एमरल्ड स्टार' ओकीनावा के नजदीक डूब गया था। इस पर सवार 16 भारतीयों को बचा लिया गया था, लेकिन 10 लापता भारतीयों की तलाश अभी भी जारी है।

नौसेना के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि P 8I टोही विमान मनीला स्थित विलामोर एयर बेस पर लैंड कर चुका है और जल्‍द ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर देगा।

इस हादसे से जुड़ी जानकारियां देने के लिए विदेश मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि जो लोग भी इस हादसे से जुड़ी जानकारियां हासिल करना चाहते हैं वे विदेश मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष में स्थापित फोन नंबरों (0091-11-23012113 या 0091-11-23015300) पर संपर्क कर सकते हैं।

लापता भारतीय

कैप्टन नायर राजेश रामचंद्रन, सेकेंड ऑफिसर राहुल कुमार, थर्ड ऑफिसर सुब्रह्मण्यम गिरिधर कुमार, चीफ इंजीनियर राजपूत श्याम सिंह, फोर्थ इंजीनियर सुबैया सुरेश कुमार, जूनियर इंजीनियर चौहान अशोक कुमार, पेरुमलसामी गुरुमूर्ति, मलावरानन सिलमबरासन, मुरुगन गौथम और बेविन थॉमस।

यह भी पढ़ें: सोमालिया में सबसे बड़े आतंकी हमले में अब तक 276 की मौत, 250 घायल

chat bot
आपका साथी