नावेद और शौकत दो दिन की पुलिस रिमांड पर

ऊधमपुर के नरसू इलाके में बीएसएफ की बस पर हमला करने वाले पाकिस्तानी आतंकी नावेद और उसे अपने ट्रक में जम्मू स्थित बड़ी ब्राह्माणा लेकर आने वाले ट्रक ड्राइवर शौकत को एनआइए ने एक बार फिर पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2015 02:59 AM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2015 04:53 AM (IST)
नावेद और शौकत दो दिन की पुलिस रिमांड पर

जम्मू। ऊधमपुर के नरसू इलाके में बीएसएफ की बस पर हमला करने वाले पाकिस्तानी आतंकी नावेद और उसे अपने ट्रक में जम्मू स्थित बड़ी ब्राह्मणा लेकर आने वाले ट्रक ड्राइवर शौकत को एनआइए ने एक बार फिर पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया है। इन दोनों को हाल ही में गिरफ्तार हुए फैयाज अहमद इट्टु और खुर्शीद अहमद इट्टु के सामने बिठाकर एनआइए पूछताछ करेगी।

पढ़ेंः घर वालों से बात कराने के लिए अातंकी नावेद ने अदालत में दी दरखास्त

फैयाज वेल्डर ने ऊधमपुर के नरसू इलाके में आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से आए आतंकी नावेद और मोमिन को मौका-ए-वारदात तक ट्रक से पहुंचने में मदद की थी। वेल्डर के साथ पकड़ा गया खुर्शीद उस ट्रक का क्लीनर था, जबकि उसका चालक अभी एनआइए के हत्थे नहीं चढ़ पाया है।

नावेद से एनआइए वेल्डर और खुर्शीद की पहचान भी करवाएगी। इससे पहले नावेद ने पूछताछ के दौरान एनआइए को बताया था कि उसे और हमले में मारे गए उसके साथी मोमिन को वेल्डर ने अपने घर में शरण दी थी और उसी के घर में नरसू हमले की योजना बनी थी। वेल्डर की पत्नी भी इस साजिश में शामिल है और पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।

पढ़ेंः अातंकी नावेद ने कहा- जज साहब मैं कोठरी में बंद रहा तो मर जाउंगा

chat bot
आपका साथी