सरदार सरोवर बांध : नर्मदा कंट्रोल ऑथारिटी बढ़ा रही है पानी का स्तर, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

नर्मदा कंट्रोल अथॉरिटी ( NCA) पानी के बहाव का स्तर बढ़ा रही है जिससे आस-पास के 178 गांव के डूबने की पूरी आशंका जताई जा रही है। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Fri, 13 Sep 2019 12:19 PM (IST) Updated:Fri, 13 Sep 2019 12:19 PM (IST)
सरदार सरोवर बांध : नर्मदा कंट्रोल ऑथारिटी बढ़ा रही है पानी का स्तर, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला
सरदार सरोवर बांध : नर्मदा कंट्रोल ऑथारिटी बढ़ा रही है पानी का स्तर, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

भोपाल, एएनआइ। गुजरात में सरदार सरोवर बांध का जलस्तर बढ़ने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। इस संबंध में वरिष्ठ वकील संजय पारिख ने कहा कि मध्यप्रदेश के लोगों के लिए पुनर्वास की तैयारी नहीं की गई है। नर्मदा कंट्रोल अथॉरिटी (NCA) बांध का पानी बढ़ा रही है, जिससे आस-पास के 178 गांवों के डूबने की पूरी आशंका जताई जा रही है।

चार राज्यों को मिलता है पानी
बता दें कि सरदार सरोवर बांध गुजरात में स्थित नर्मदा नदी पर बना है। इस नदी से भारत के चार राज्यों में पानी पहुंचता है। इसमें मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान शामिल हैं। इस बांध के बनने की शुरुआत 5 अप्रैल को 1961 को हुई थी। 

बढ़ रहा है सरदार सरोवर बांध का जलस्तर
जानकारी के मुताबिक सरदार सरोवर बांध का जलस्तर बढ़ रहा है। ऐसे में गुजरात सरकार चाहती है कि सरोवर बांध को उसके आखिरी स्तर तक भरा जाए। इसके बाद से कई सामाजिक संगठन इसके विरोध में आ गए हैं। 

कई गांवों तक पहुंचा पानी
सरदार सरोवर बांध में पानी का स्तर बढ़ने से मध्य प्रदेश के कई गांव इसकी चपेट में आ गए हैं। ऐसे कई गांव हैं जहां बैकवाटर्स (अधिक पानी के आने-जाने का रास्ता) भर गए हैं। ऐसे में गांवों का अन्य हिस्सों से संपर्क टूट गया है।

यह भी पढ़ें: भारत-चीन सीमा के पास इंडियन आर्मी का ऑपरेशन 'हिमविजय', तैनात रहीं ये 'किलिंग मशीन

chat bot
आपका साथी