पीएम मोदी ने किया मेट्रो में सफर, अजीत डोभाल भी थे साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्‍ली मेट्रो की सवारी की। यह पीएम मोदी की पहली मेट्रो यात्रा थी। इस यात्रा के बाद ट्वीट कर उन्‍होंने खुश्‍ाी भ्‍ाी जाहिर की। वे एयरपोर्ट मेट्रो लाइन पर धौला कुआं स्‍टेशन से द्वारका तक गए। उनके साथ राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी

By vivek pandeyEdited By: Publish:Sat, 25 Apr 2015 10:32 AM (IST) Updated:Sat, 25 Apr 2015 03:03 PM (IST)
पीएम मोदी ने किया मेट्रो में सफर, अजीत डोभाल भी थे साथ

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली मेट्रो की सवारी की। पीएम मोदी की यह पहली मेट्रो यात्रा थी। इस यात्रा के बाद ट्वीट कर उन्होंने खुश्ाी भ्ाी जाहिर की। वे एयरपोर्ट मेट्रो लाइन पर धौला कुआं स्टेशन से द्वारका तक गए। उनके साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी थे।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि 'श्रीधरन जी ने मुझे कई दफा दिल्ली मेट्रो का अनुभव लेने का अनुरोध किया था। आज मैं इसका अनुभव ले रहा हूं और द्वारका जा रहा हूं।' प्रधानमंत्री करीब आधे घंटे तक मेट्रो में सफर करते रहे। इस दाैरान उन्होंने स्टेशन का भी मुआयना किया।

सफर खत्म होेने के बाद फिर उन्होंने ट्वीट किया। पीएम मोदी के अनुसार उन्हें सफर में बहुत आनंद आया। इसके लिए उन्होंने दिल्ली मेट्रो और श्रीधरन जी को धन्यवाद भी दिया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी मेट्रो की यात्रा की थी।

पीएम मोदी के मेट्रो सफर पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने एक उदाहरण पेश किया है। पीएम प्रदूषण रहित यात्रा को बढ़ावा देना चाहते हैं।

सरपंच पतियों की संस्कृति खत्म हो: प्रधानमंत्री

शपथ ग्रहण जैसी शानदार होगी राजग सरकार की पहली वर्षगांठ

chat bot
आपका साथी