बोले बॉलीवुड के दबंग-'नमो' की जीत को मेरी जरूरत नहीं

नई दिल्ली [जागरण न्यूज नेटवर्क]। बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान जहां भी जा रहे हैं, नरेंद्र मोदी का गुणगान करने से नहीं झिझक रहे। बिंदास बोल के लिए मशहूर इस अभिनेता ने अपनी फिल्म 'जय हो' के साथ-साथ नरेंद्र मोदी का भी नारा बुलंद कर रखा है। अहमदाबाद में मकर संक्रांति पर मोदी के साथ पतंगबाजी करने के बाद से लगातार मीडिया द्वारा पूछे

By Edited By: Publish:Tue, 21 Jan 2014 08:23 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2014 08:33 PM (IST)
बोले बॉलीवुड के दबंग-'नमो' की जीत को मेरी जरूरत नहीं

नई दिल्ली [जागरण न्यूज नेटवर्क]। बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान जहां भी जा रहे हैं, नरेंद्र मोदी का गुणगान करने से नहीं झिझक रहे। बिंदास बोल के लिए मशहूर इस अभिनेता ने अपनी फिल्म 'जय हो' के साथ-साथ नरेंद्र मोदी का भी नारा बुलंद कर रखा है।

अहमदाबाद में मकर संक्रांति पर मोदी के साथ पतंगबाजी करने के बाद से लगातार मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का उन्होंने खुलकर जवाब दिया है। एक टीवी चैनल के साक्षात्कार में बॉलीवुड के इस 'बॉडीगार्ड' ने स्पष्ट शब्दों में कहा, 'नरेंद्र मोदी जी को जीतने के लिए सलमान खान की जरूरत नहीं है। मैं पिछले दिनों गुजरात गया था मैंने वहां उनका प्रभाव देखा। उन्होंने मुझे और मेरे साथ गई महिलाओं को जो सम्मान दिया, वह काबिले तारीफ था। वहां हर कोई उन्हें दिल से मानता है।'

पढ़ें : मोदी से आडवाणी संतुष्ट, पीएम बनने का दिया आशीष

राहुल गांधी के बाबत पूछे गए सवाल पर सलमान ने किसी मंझे हुए नेता की तरह जवाब दिया। वह बोले, 'राहुल गांधी मुझे पसंद हैं अगर वह मुझे चुनाव प्रचार के लिए बुलाएंगे तो जरूर जाऊंगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी बुलाएंगे तो उनके लिए भी प्रचार करूंगा'। उन्होंने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से महसूस करते हैं कि मोदी जी एक सुसंस्कृत और सभ्य इंसान है। जब उनकी प्रशंसा अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और उद्योगपति रतन टाटा कर चुके तो मेरे द्वारा उनकी तारीफ पर इतना हंगामा क्यों हो रहा है।

सलमान इसके पहले भी एक निजी चैनल के कार्यक्रम में मोदी की तहेदिल से प्रशंसा कर चुके हैं। उन्होंने यहां तक कहा था कि 2002 के गुजरात दंगों पर नरेंद्र मोदी को कतई माफी नहीं मांगनी चाहिए। जब सुप्रीम कोर्ट उन्हें क्लीन चिट दे चुका है तो उन्हें किस बात के लिए माफी मांगनी चाहिए। ऐसा करने के लिए यदि मोदी को बाध्य किया जाता तो इसका मतलब यह है कि हम सर्वोच्च अदालत के फैसले पर अंगुली उठा रहे है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी