'मोदी-योगी' की पेंटिंग बनाने पर गुस्‍साए पति ने पत्नी को घर से निकाला

प्रधानमंत्री व यूपी के सीएम की तस्‍वीर बनाने पर क्रोधित पति और ससुरालवालों ने मुस्‍लिम महिला को घर से निकाल दिया।

By Monika minalEdited By: Publish:Mon, 11 Sep 2017 01:09 PM (IST) Updated:Mon, 11 Sep 2017 01:22 PM (IST)
'मोदी-योगी' की पेंटिंग बनाने पर गुस्‍साए पति ने पत्नी को घर से निकाला
'मोदी-योगी' की पेंटिंग बनाने पर गुस्‍साए पति ने पत्नी को घर से निकाला

नई दिल्ली/बलिया (एएनआई)। उत्‍तर प्रदेश के बलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की पेंटिंग बनाने के कारण मुस्‍लिम महिला को उसके ससुराल वालों ने बाहर निकाल दिया।

दरअसल, जब नगमा प्रधानमंत्री मोदी व आदित्‍यनाथ की पेंटिंग बना रही थी, पति परवेज को गुस्‍सा आ गया और आव देखा न ताव उसे बाहर निकाल दिया। पिछले साल नवंबर में बासारिकपुर गांव में परवेज खान के साथ नगमा प्रवीण का निकाह हुआ था। 

नगमा के पिता शमशेर खान ने दावा किया कि उनकी बेटी को परवेज ने पीटा और घर से निकाल दिया। उनका कहना है कि उन चित्रों की पेंटिंग को देख नगमा को पागल कहते हुए उसके पति ने कहा कि उसने मानसिक संतुलन खो दिया है और उसे घर से बाहर निकाल दिया।

बलिया के एसपी ने कहा कि मामले को दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: पाखंडी बाबाओं के खिलाफ अभियान चलाएगा हिन्दू शक्ति दल, नाम है 'सावधान'

chat bot
आपका साथी